तेरा इंतिज़ार
उमस भरा है
तो क्या मैं ये समझूं
कि बारिश की तरह
तेरा आना तय है-
My two books available on link👇
In filthy speeches of today's politics,
I miss your visionary words.
In complex talks of so called think tanks,
I miss your childlike simplicity.
In lies and frauds of public figures,
I miss your transparent personality.
In polluted air of corrupt society,
I miss your values and poetry.
In lust for power at any cost,
I miss your love for humanity.
In list of famous names
who I will forget soon,
I will always miss you
dearest Dr. Kalam.-
किसे क्या मतलब है, कोई टूटा है तो क्या हुआ
दोस्ती नौटंकी है, फेसबुक पे जुड़ा है तो क्या हुआ
क्या तुम्हारा अहंकार ही हमेशा बोलता रहेगा?
बात उसकी भी सुनो ज़रा, वो बूढ़ा है तो क्या हुआ
रोया नहीं जो साथ कभी, आज मिलेगा मुस्कुराकर
स्वार्थी है, देखकर तुम्हें इधर मुड़ा है तो क्या हुआ
अजीब समाज है! पद भी देगा उसे, वाहवाही भी
कमाया रुपया उसका झूठा है तो क्या हुआ-
One beautiful night
Two naked desires painting
rhythmically on each other
twinkling patterns of stars.
The quiet moon stood still,
gently stroking wild tidal moves
up & down, down & up
creating tornado of love at centre &
smooth ripples on curvy shores.-
वर्षा तुम स्त्री हो
तुम्हारा हृदय प्रेम से भरा है
इतना, कि छलक जाए
तो अति वृष्टि हो जाए।
किन मूर्खों की बातों में आकर
अब ये धूप और बूँदा-बाँदी
का खेल खेल रही हो
देखो! इस खेल में कौन लाभ उठा रही है
उमस! बेचैन करने वाली उमस
अब यह मुझे रिझाने का प्रयत्न कर रही है
पर मैं तुम्हारा हूँ वर्षा..बस तुम्हारा
राह देख रहा हूँ तुम्हारी..चली आओ
तृप्त कर दो मुझे वर्षा
तुम्हारे प्रेम की बौछार से-
ईर्ष्या क्यों रसभरे फूलों को
तुम्हारे मधु होठों से?
मैं जो
तुम्हारा भ्रमर हूँ!-
क्षण भर भी नहीं ठहरा
सपनों का सुंदर गुब्बारा
बाहरी चुभन से फूट गया
हँसता रहा पर टूट गया
अश्रु के बादल में ओझल
अम्बर का संघर्षरत सितारा
आस है अब भी कुछ पाने की
क्षति पूर्ति होगी बिखर जाने की?
वही पुराने क्षितिज पर नए सूरज
की राह तकता गुमसुम किनारा-
With smiles and lots of surprises
2017 appears on calendar screen
May your hopes soon wear happiness
Shed the barren past; the life goes green
#HappyNewYear2017-