Jalaj Dewda   (Jalaj dewda)
61 Followers · 40 Following

किसी खोए हुए जवाब का ,
एक बिखरा सा सवाल मै ।
Joined 14 October 2017


किसी खोए हुए जवाब का ,
एक बिखरा सा सवाल मै ।
Joined 14 October 2017
26 JAN 2023 AT 18:21

संगठन का नाम ही शक्ति है,
यह वो शक्ति है
जो हर लक्ष प्राप्ति में हमारा सहयोग करती है,

संघर्ष की राह चाहे कितनी भी कठिन क्यों ना हो,
अगर हम सब एक हो कर सतत प्रयास करे तो अवश्य सफल होंगे।

-


6 FEB 2022 AT 16:42

कोई दोहों में बांध दे तुझे और मुझे,
ऐसे तेरा क्या मतलब,
मेरा क्या मतलब।

-


12 JAN 2022 AT 7:21

मैं नए शहर में कुछ पुराना ढूंढता हूं,
..
..
जिन्हे मैं खुद छोड़ कर आया था पीछे
उन्हे एक दफा दोबारा ढूंढता हूं ।

-


21 SEP 2021 AT 6:41

कहानियां सब ने सुनी हैं
सामंदरो की, किनारों की,
हमारी भी कोई सुनेगा क्या,
उसकी आंखों के बेचारो की ।

-


28 AUG 2021 AT 11:59

ट्रेन की खिड़की से बाहर देख कर
अक्सर सोचता हु मैं ,
वो जो सब हो सकता था
मगर हो ना सका ।

-


28 AUG 2021 AT 11:49

तुम कहो ये इश्क नहीं मैं मान लूंगा ,
.
मगर
ये जिस शहर तुम कभी आए भी नहीं
उसकी गलियों में तुम्हारा दिखाई देना ।

-


27 AUG 2021 AT 23:26

अक्सर सोचता हु
हाथो में अब भी तेरा हाथ होता,
तो कैसा होता ?

क्या फायदा होता मगर,
लकीरे टकराती एक दूसरे से पर मिलती तो नहीं ।

-


2 JUL 2021 AT 20:34

मेरे शहर में आई है वो
एक दिन के लिए
और मैं फुरसत निकाल कर बैठा हु
उम्र भर की ।

-


10 MAR 2021 AT 21:23

मौत भी रास आ जाए मुझे एक बार
मगर वो शहर जहां से कभी तुम्हे जाते देखा था ....

-


2 MAR 2021 AT 21:59

जो खुदके सपने पूरे करने में
खुद ही पर एक कर्ज़ चढ़ाए जा रहे है ,

इस कर्ज़ का सूद कहीं
सपनो से महंगा न पढ़े ।

-


Fetching Jalaj Dewda Quotes