Jais Ballu  
157 Followers · 18 Following

Teacher
Joined 6 April 2020


Teacher
Joined 6 April 2020
13 MAR AT 13:24

भगवान तुम्हारी zindagi रंगो से भर दे,
रंग बदलने वालों से नहीं Happy होली।

-


11 DEC 2024 AT 16:43

ख्वाबों में बस उसका ही चेहरा नजर आता है,
हकीकत में वो दूर कहीं और की जिंदगी सजाता है।

-


11 DEC 2024 AT 16:39

तेरी यादों से अब मैंने दोस्ती कर ली है,
क्योंकि तेरे साथ होना तो मेरी किस्मत में ही नहीं।

-


9 DEC 2024 AT 18:45

हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।

-


9 DEC 2024 AT 18:44

ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते करते
एक और चाय तुम्हारे बिन।

-


9 DEC 2024 AT 17:49

तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है…!

-


9 DEC 2024 AT 17:48

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें…!

-


29 NOV 2024 AT 3:04

दर्द सिर का हो या दिल का, दोनों बहुत बुरे होते है।

-


29 NOV 2024 AT 2:54

याद तो रोज करते है उन्हें , पर उन्होने कभी महसूस ही न किया।

-


29 NOV 2024 AT 2:52

नींद आएगी तो इस तरह सोयेंगे मुझे जगाने के लिया लोग रोयेंगे ।

-


Fetching Jais Ballu Quotes