Jainab Khatun   (जैनब सिद्दीकी : उन्मुक्त पंछी)
184 Followers · 111 Following

हौसलों की उड़ान से छूना हैं आसमा
Joined 25 May 2017


हौसलों की उड़ान से छूना हैं आसमा
Joined 25 May 2017
24 MAY 2023 AT 23:11

दिल के पत्थर हो जाने तक
हमारा रिश्ता ठुकरा के चले जाने तक
दिल की तन्हाई मिट जाने तक
हमेशा याद रहोगे तुम हमारा दिया बुझ जाने तक

-


24 JUN 2022 AT 12:01

मां होने का एहसास बहुत ख़ास होता है
तभी तो शिशु दिल के इतने पास होता है ।
मृत्यु से लड़ के भी जीवन दान देती है
तभी तो मां ममता की ख़ान होती है ।

-


19 MAR 2022 AT 16:39

इश्क की खुशबू से तुझे महका दें ।
अधरों से तुझे रसपान करा दें
जुल्फों मे अपनी तुझे उलझा दें।

-


20 DEC 2021 AT 17:53

ये जिंदगी का सफर है जनाब
यहाँ सब कुछ है आधा ।

-


20 DEC 2021 AT 17:50

इंसान वही लौटाता है ,
जो उसे जिंदगी ने दिया होता है ।
चाहे फिर धोखा हो या प्यार .......

-


20 DEC 2021 AT 17:43

जिसे भूल न सके
ऐसी तो कोई बात नहीं तुझमें
हम भी इश्क़ में हारे है जनाब
दर्द का तर्जुबा भी कुछ कम नहीं ।

-


16 DEC 2021 AT 15:48

इश्क-ए-मोहब्बत आसान कहा होता है ।
चाहनेवालों के पलकों पर हमेशा अश्क होता है ।

-


5 OCT 2021 AT 16:32


लबों की बात जुबां पर नही आती
और बस दिलों में कसक रह जाती है ।

-


30 AUG 2021 AT 22:54

कब बड़ी बन जाती है
इल्म ही नहीं होता
पर ज़रूरी भी होती है ।

-


30 AUG 2021 AT 22:51

मैंने भी कर दिया , क्या गुनाह किया ?
दिल लगा कर इश्क़ ही तो किया था ।
उसमें भी छोड़ दिया तुमने 'पागल' कह कर ।

-


Fetching Jainab Khatun Quotes