सँवरने का तो अब सवाल ही नही उठता!
क्यूँ कि हम तो बिखरे ही लाजवाब हैं..-
मेरे हिस्से का ईश्क गैरो पर लूटाने के बाद...!!
Iss janm kya har janm..... Sadiyon sadiyon tak intezaar karne ko taiyaar hun main
Agar aakhir mein mujhe aap milo to!!-
ख्वाबों में तू दिखे न दिखे
तुझे ढूंढने की आरज़ू वहां भी कायम रहती हैं।-
बस इतनी मुहोब्बत करना
कि जब सिरहाने खड़ी हो मौत
तब हयात के बह जाने के नहीं
बल्कि तुमसे बिछड़ने के ग़म से भीगीं हों ये निगाहे।-
Ek umra gawa di humne tujhe chahne mein
Kitna khushnaseeb hoga woh tujhe muft mein paane wala..-
Woh galiyaan jaha se guzarte hai aap,
Har baar waha ki mitti me aati hai khushboo aapki beshumaar..-
नहीं होते हो
फिर भी होते हो तुम,
ना जाने क्यूं
हर वक्त महसूस होते हो तुम...!!-
मुझे तेरे अलावा किसी का भी नहीं होना,
तू पैर में रखे तो मैं मिट्टी, तू सर पे रखे तो मैं सोना..!-
जिस हर्फ़ से मैं तुम्हारी व्याख्या कर सकूँ !!
ऐसा हर्फ़ इस जहान की किताब में नहीं है..-