JaiDeep Verma   (SDeepali)
15 Followers · 2 Following

Joined 30 August 2019


Joined 30 August 2019
14 SEP 2022 AT 22:07

तुमसे बेहतर भी कोई तब ही मिलता न....।
जब हम तुम्हें किसी से Compare करते ....।। 💜🥀

-


23 JUL 2022 AT 21:05

दोस्ती सबसे हो जाती है
लेकिन हर कोई दोस्त नहीं होता
💜🥀

-


23 JUL 2022 AT 20:42

हर रिश्ता निभाते निभाते थक गयी
लेकिन अब तक ऐसा कोई नहीं मिला जो मेरे लिए मुझसे लड़ाई करे

-


18 JUN 2022 AT 23:41

कि कुछ ऐसा कह के
उनका हमारी जिंदगी से जाना हुआ
न फिर हम उनके अपने रहे और न वो हमारे अपने कहलाने लायक

-


2 JAN 2022 AT 17:53

मेरा मुझमें कुछ बचा ही नहीं
सिवाय तुम्हारे दिए उन पलो के
जिन्हें सोचकर आज भी कहीं न कहीं
तुम याद आते हो 💜🥀

-


22 NOV 2021 AT 20:07

सब ठीक करने पर भी सब बिगड़ रहा है
किसी की नजदीकियों को करीब आता देख
अपना ही कोई बिछड़ रहा है 💜🥀

-


22 AUG 2021 AT 13:44

के यह जो मै हूं
यह तुम क्यूँ नहीं
अगर सब तुम ही हो
फिर तुम में मैं क्यूँ नहीं

-


20 AUG 2021 AT 22:25

सुकून है तुम्हें चाहने में, और ये तुम्हें ना बताने में..!! 🍁

-


17 AUG 2021 AT 18:58

मुझे खामोश कर दिया तेरे इस शोर ने
जिसे शायद मेरे अलावा किसी ने नहीं सुना 💜🥀

-


4 AUG 2021 AT 20:24

दिखावा मेरे अन्दर नहीं है
मैं मुह पर बोलकर गलत बनना ज्यादा सही समझती हूं

-


Fetching JaiDeep Verma Quotes