Jai yadav   (-Jaikant)
42 Followers · 31 Following

read more
Joined 30 May 2020


read more
Joined 30 May 2020
15 HOURS AGO

ख़ुद से होके बेख़बर !
यादों में उनकी हर पहर,
सुनो ! ऐसा है मेरा सफ़र ।

-


15 HOURS AGO

ख़ुद से होके बेख़बर !
यादों में उनकी हर पहर,
सुनो ! ऐसा है मेरा सफ़र ।

-


16 HOURS AGO

तुम्हारी बातों में दम कहां ,
मिल भी जाए मंज़िल !
फिर भी वो सफ़र अब
कहां ।

-


1 MAY AT 21:18

हर मां बाप मजदूर है ,
यहां बच्चों के लिए
एक बेटा मजदूर है !
परिवार के लिए,
सामाजिक तानो बानो
के चक्कर में परिभाषा
बदल दी जाती है !
मजदूरी की इसे नया नाम ,
दे दिया जाता है दायित्व ।

-


1 MAY AT 20:51

और अपनों से जीतकर
कोई फायदा नहीं मिलता

-


5 FEB 2023 AT 20:57

पत्नी पति को चमकाए जैसे 😂

-


4 FEB 2022 AT 0:51

हम किसी की यादों में
तन्हाई का ये आलम है,
उन्हें कहाँ ये मालूम है।







— % &

-


3 FEB 2022 AT 21:24

,
वो सिर्फ़ और सिर्फ़
तुम ही हो पगली
जिसे फ़र्क पड़ता है। — % &

-


3 FEB 2022 AT 21:17

काश बार बार हो । — % &

-


3 FEB 2022 AT 21:11

बचपन में
एक रुपया मिलने से
जो वजन होता था,
वो आज हज़ारों से भी कहाँ । — % &

-


Fetching Jai yadav Quotes