मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना
अच्छा नहीं है इतना भी बड़ा हो जाना।-
Jai Singh Bhati
6 Followers · 14 Following
Joined 31 August 2017
18 AUG 2020 AT 20:14
29 JUL 2020 AT 23:22
मेरी आपबीती सुनकर क्या करोगे,
साहब
बस खुशी मनाओ की आप पर नहीं बीती..!!-
14 MAY 2020 AT 8:20
ना दिन अच्छा है, ना हाल अच्छा है।
किसी ने कहा था ये साल भी नहीं अच्छा है।
मैंने पूछा रब से कि आखिर क्यों हो रहा है ऐसा,
मुस्कराते हुए वो भी चले गए यह कह कर,
ऐ इंसान तु जानता सब कुछ है,
पर तेरा ये सवाल बड़ा अच्छा है।।-
4 MAY 2020 AT 22:36
तेरी किस्मत में जो लिखा था,
वो भी तुझको अभी मिला नहीं।
पर अफसोस किस बात का है तुझे,
तु भी जो था असल में वो अब रहा नहीं।।-
30 APR 2020 AT 10:50
में समंदर जैसा था,
वो नदी जैसे आई,
और मुझमें समा गई।
उसकी मिठास का असर मुझ पर तो ना हुआ,
पर मेरे कारण वो खारी हो गई।।-
28 APR 2020 AT 9:52
समंदर में आसमान का रंग है,
या आसमान में समंदर का रंग है।
बीते कुछ पल और ढली शाम जब,
तो जाना सुरज के बिना ये दोनों बेरंग है।।-