हमारे लिए एक अधूरी ख्वाहिश हो
तो किसी लिए तुम बस एक फ़रमाइश हो
हमारे लिए ,कभी जो ना मिल पाया वो खिलौना हो
पर किसी के लिए तुम तो बस एक बिछौना हो-
Jo dil main aata hai wo likh ... read more
उम्र ज्यादा नहीं है हमारी
बस हमारे बालों ने ज़रा रंग बदल लिया है
और ज़माना आज भी वही है
बस ज़रा ज़माने ने बोलने का ढंग बदल लिया है-
काश कि मोहब्बत की ज़गह शराब चुनी होती
तो शायद ये ज़िंदगी इतनी भी ख़राब न हुई होती
बेशक आवारा घूमते इन गलियों में
पर किसी चेहरे की तलाश न होती-
देख तेरा शहर भी छोड़ आया
अपनी मुस्कुराहट, उन्हीं गलियों में छोड़ आया
अब बस कुछ यादें ही साथ है
बाकी सब कुछ,मैं उस शहर में ही छोड़ आया-
कैसे बताऊं तुझे की
रोज़ क्या-क्या झेल रहा हूं मैं
मुझे पता भी है कि मेरी ज़िन्दगी बर्बाद हो रही है
फिर भी अपनी ज़िन्दगी के साथ खेल रहा हूं मैं
-
बड़ी मुश्किल से पथर बनाया था इस दिल को
पर आज तेरी यादों ने इसे फिर से झंझोर दिया
और बड़ी शिद्दत से जियाया एक लम्हे को
पर फिर से इसे अधूरा छोड़ दिया-
एक ये रात है जो सोने ही नहीं देती
और एक तेरी याद है जो किसी और का होने ही नहीं देती
ज़िन्दगी और जिम्मेदारियों ने इस क़दर उलझा दिया है
की आँखें भीगी होने के बाद भी, रोने नहीं देती-
काश कि तू मेरी मोहब्बत समझ पाती
मेरी इन पथराई आंखों से मेरा इंतज़ार देख पाती
कभी क़रीब से मेरे सिले हुऐ होठों देखती तो सही
तो तू मेरी मोहब्बत का इक़रार सुन पाती-
अजी हम बुरे है
हम बुरे ही अच्छे है
और मत जोड़ो इन बिखरे हुए टुकड़ों को
हम अधूरे ही अच्छे है-
मैं मोहब्बत में बिकने को तैयार हूं
तुम मेरी ख़रीदार बनोगी क्या
और मुझसे नहीं होगी,आजकल वाली मोहब्बत
तुम मेरा संसार और मेरा परिवार बनोगी क्या-