jai prakash pandey   (मेरे दिल की आवाज़)
332 Followers · 329 Following

read more
Joined 24 December 2018


read more
Joined 24 December 2018
24 JUL AT 15:19

हमारे लिए एक अधूरी ख्वाहिश हो
तो किसी लिए तुम बस एक फ़रमाइश हो
हमारे लिए ,कभी जो ना मिल पाया वो खिलौना हो
पर किसी के लिए तुम तो बस एक बिछौना हो

-


13 JUL AT 9:38

उम्र ज्यादा नहीं है हमारी
बस हमारे बालों ने ज़रा रंग बदल लिया है
और ज़माना आज भी वही है
बस ज़रा ज़माने ने बोलने का ढंग बदल लिया है

-


12 JUL AT 20:42

काश कि मोहब्बत की ज़गह शराब चुनी होती
तो शायद ये ज़िंदगी इतनी भी ख़राब न हुई होती
बेशक आवारा घूमते इन गलियों में
पर किसी चेहरे की तलाश न होती

-


20 MAY AT 23:52

देख तेरा शहर भी छोड़ आया
अपनी मुस्कुराहट, उन्हीं गलियों में छोड़ आया
अब बस कुछ यादें ही साथ है
बाकी सब कुछ,मैं उस शहर में ही छोड़ आया

-


1 APR AT 0:58

कैसे बताऊं तुझे की
रोज़ क्या-क्या झेल रहा हूं मैं
मुझे पता भी है कि मेरी ज़िन्दगी बर्बाद हो रही है
फिर भी अपनी ज़िन्दगी के साथ खेल रहा हूं मैं

-


4 MAR AT 2:16

बड़ी मुश्किल से पथर बनाया था इस दिल को
पर आज तेरी यादों ने इसे फिर से झंझोर दिया
और बड़ी शिद्दत से जियाया एक लम्हे को
पर फिर से इसे अधूरा छोड़ दिया

-


14 FEB AT 1:10

एक ये रात है जो सोने ही नहीं देती
और एक तेरी याद है जो किसी और का होने ही नहीं देती
ज़िन्दगी और जिम्मेदारियों ने इस क़दर उलझा दिया है
की आँखें भीगी होने के बाद भी, रोने नहीं देती

-


2 FEB AT 12:23

काश कि तू मेरी मोहब्बत समझ पाती
मेरी इन पथराई आंखों से मेरा इंतज़ार देख पाती
कभी क़रीब से मेरे सिले हुऐ होठों देखती तो सही
तो तू मेरी मोहब्बत का इक़रार सुन पाती

-


28 DEC 2024 AT 0:25

अजी हम बुरे है
हम बुरे ही अच्छे है
और मत जोड़ो इन बिखरे हुए टुकड़ों को
हम अधूरे ही अच्छे है

-


17 DEC 2024 AT 22:51

मैं मोहब्बत में बिकने को तैयार हूं
तुम मेरी ख़रीदार बनोगी क्या
और मुझसे नहीं होगी,आजकल वाली मोहब्बत
तुम मेरा संसार और मेरा परिवार बनोगी क्या

-


Fetching jai prakash pandey Quotes