कुछ दूर सफर पर निकलो तो सही,
मझधार में दूर कहीं किनारा दिख ही जाएगा !!
मंज़िल का निशाँ मिल जाएगा
बिना रुके चलो तो सही,
सफलता का हर दरवाज़ा खुला ही मिलेगा !!-
But Quotes... read more
कौन कहता है,
हम डॉक्टर भगवान हैं...
अरे नहीं-नहीं,
हम भी इसी धरती के मामूली इंसान हैं...
मान ने वालों ने माना,
हमें अपना भगवान है...
मगर कई लोगों ने किया,
हम पर प्रहार है...
भूल जाते हैं यह लोग शायद कि,
हमारा भी है एक परिवार है...
हमें अपने रोगी के साथ,
अब अपने आपको भी बचाना है...
क्या अब एक डॉक्टर होना भी गुनाह है ?-
आज वो पूरा हो गया,
वर्षों से जो मैंने सपना देखा...
आज वो मेरी हक़ीक़त बन गया !!!-
हमारे बचपन सवार थे,
बारिश के पानी में कश्तियां चलाते थे...
चीटियों रखकर उन कश्तियों में सैर कराते थे,
बचपन के वो दिन बड़े सुहाने थे !!!
-
चाँद मेरी खिड़की पर है,
दिन भर की थकान के बाद...
रात के अंधेरे और,
चाँद की चाँदनी का ही साथ है !!!-
जिनकी यादों के बिना,
हमें नींद नहीं आती थी...
मगर अब पता चला,
कमी शायद हमारे प्यार में ही थी...
छोड़ गए जब वह है हमें,
तब महसूस हुआ...
उनसे मोहब्बत करना ही,
हमारी सबसे बड़ी गलती थी !!!-
थोड़ा धैर्य रखिए,
कभी हार न मानते हुए...
हिम्मत से आगे बढ़ते रहिए,
एक दिन सपने जरूर पूरे होंगे...
बस अपनी तकदीर पर भरोसा रखिए !!!
-
अकेले का भी जीवन है,
किसी का साथ नहीं तो क्या...
हम तो अपने साथ हैं,
हम अपनी लड़ाई खुद ही लड़ने के योग्य हैं...
चाहे कुछ भी हो जाए,
हम हार मानकर...
जीवन जीना नहीं छोड़ सकते हैं !!!-
तुम्हारी यादों के बिना,
जब से तुम हमें छोड़कर गए...
हमारी नींद ही गायब हो गई,
एक पल भी ऐसा ना हुआ...
जिस पल हमें तुम्हारी याद न आई !!!-
अपने ख़्वाबों को,
अपने से दूर न होने देना...
यही ख़्वाब तुम्हें,
तुम्हारी मंज़िल तक ले जाएँगे...
बस पूरी लगन से इन ख़्वाबों को,
पूरा करने की कोशिश करना !!!-