Jahnvitiwari  
3 Followers · 2 Following

Joined 30 March 2025


Joined 30 March 2025
2 APR AT 7:22

जिंदगी ने ठान ली है मुझे हराने की।
और मैंने भी ठान ली है खुद को जिताने की।

-


1 APR AT 17:53

ठोकरों में इतनी औकात कहा।
की, मुझे give up करने पर मजबुर कर दे।
जीतना तो तय हैं।
ये जिद है मेरी।
लाख मुश्किलें आए रास्ते में।
उनका सामना करने के लिए मैं तैयार हुं।

-


1 APR AT 15:46

अगर एक % भी सफल होने का चांस है।
तो पुरी सिद्दत से खुद को झोंक दो मेहनत की भट्टी में।

-


1 APR AT 11:47

क्या था मैं, और क्या बना दिया है तुने ।
मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह से उथल पुथल मचा दिया है तुने।
ना ,हंस, पा रहा हुं ।
ना,रो, पा रहा हूं ।
ना ,जी, पा रहा हूं।
ना , मर, पा रहा हुं ।
मेरी जिंदगी को कुछ इस तरह से उजाड़ दिया है तुने।

-


1 APR AT 7:13

लड़ रहा हुं खुद से।
इतनी आसानी से तो हार नहीं मानूंगा।

-


31 MAR AT 20:12

मां
मां आपने बहुत कुछ किया है मेरे लिए।
जिंदगी की हर खुशी आपने मुझे दे दी
और आज भी आप मेरी ही खुशी के बारे में सोचती रहती है।
आपने अपना पुरा जीवन मेरे लिए समर्पण कर दी।
पर मां, अब आपके बच्चे बड़े हो गए है।
अब हमारी बारी है, आपकी हर छोटी बड़ी खुशियों का ख्याल रखने की

मेरी प्यारी मां 😘


-


31 MAR AT 11:13

तुम साथ देना बस मेरा
मैं किसी भी हालत में तुम्हारा हाथ नहीं छोडूंगा

-


31 MAR AT 7:30

ना हारा था
ना हारा हुं
ना हारूंगा

-


30 MAR AT 18:11

है संकल्प ये जीतना है मुझे
अंधेरों को चीर कर, लहरों का रुख मोड़ कर
परों को फैला कर, उड़ना है आसमां में मुझे
है संकल्प ये जीतना है मुझे

-


30 MAR AT 15:35

निकल पड़ा हुं, मंजिल की तलास में
तो अब लक्ष्य को हासिल किए बिना तो वापस नहीं लौटूंगा
ना जाने कितने लोग मेरी हार के इंतजार में बैठे हैं
उन सभी को अब अपनी कामयाबी से जवाब देना है

-


Fetching Jahnvitiwari Quotes