जिंदगी ने ठान ली है मुझे हराने की।
और मैंने भी ठान ली है खुद को जिताने की।-
ठोकरों में इतनी औकात कहा।
की, मुझे give up करने पर मजबुर कर दे।
जीतना तो तय हैं।
ये जिद है मेरी।
लाख मुश्किलें आए रास्ते में।
उनका सामना करने के लिए मैं तैयार हुं।-
अगर एक % भी सफल होने का चांस है।
तो पुरी सिद्दत से खुद को झोंक दो मेहनत की भट्टी में।-
क्या था मैं, और क्या बना दिया है तुने ।
मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह से उथल पुथल मचा दिया है तुने।
ना ,हंस, पा रहा हुं ।
ना,रो, पा रहा हूं ।
ना ,जी, पा रहा हूं।
ना , मर, पा रहा हुं ।
मेरी जिंदगी को कुछ इस तरह से उजाड़ दिया है तुने।-
मां
मां आपने बहुत कुछ किया है मेरे लिए।
जिंदगी की हर खुशी आपने मुझे दे दी
और आज भी आप मेरी ही खुशी के बारे में सोचती रहती है।
आपने अपना पुरा जीवन मेरे लिए समर्पण कर दी।
पर मां, अब आपके बच्चे बड़े हो गए है।
अब हमारी बारी है, आपकी हर छोटी बड़ी खुशियों का ख्याल रखने की
मेरी प्यारी मां 😘
-
है संकल्प ये जीतना है मुझे
अंधेरों को चीर कर, लहरों का रुख मोड़ कर
परों को फैला कर, उड़ना है आसमां में मुझे
है संकल्प ये जीतना है मुझे
-
निकल पड़ा हुं, मंजिल की तलास में
तो अब लक्ष्य को हासिल किए बिना तो वापस नहीं लौटूंगा
ना जाने कितने लोग मेरी हार के इंतजार में बैठे हैं
उन सभी को अब अपनी कामयाबी से जवाब देना है-