In the process of finding you,I lost myself .
-
हम सब अंजुमन का हिस्सा होकर भी अकेले है,
दिन काम करने में और रात उन कामों का हिसाब करने में निकल जाती है....
और जो तुम खेल खेल रहे हो ना वो हमने कभी नहीं खेले है....
कभी ख्वाइशें का दम घुटने लगता है तो कभी उनका सौदा करने मे उम्र निकल जाती है...-
BOUNDARY
#THERE ARE ALOT OF BOUNDARIES AROUND US .
SOME OF THEM ARE FLEXIBLE AND SOME ARE RIGID,SOME BOUNDARIES MAKE US SAD AND SOME KEEP US FROM BEING SAD.
#ITS BRUTAL OUT THERE,EVERYTHING IS ERRATIC
EVERYBODY IS HAVING A STERN LIFE AND THAT IS TERRIFIC.
#EVERYBODY IS TRYING TO SEE THE SILVER LINING BUT ALL OF THEM ARE ?
I MAY SOUND PESSIMISTIC BUT THIS IS TRULY REALISTIC.
#NEGATIVE THOUGHTS ARE DETRIMENTAL TO BRAIN,SOUL AND THEY EVEN QUESTION YOUR IDENTITY AND YOUR EXISTENCE WHO YOU ARE ?
#ESPECIALLY IN PRICKLY TIME THESE THOUGHTS ACCELERATES THEMSELVES.
AND IN A VERY LITTLE TIME THEY DO A GREAT JOB.
TBH,ITS NOT THE PROBLEM OF OUR NATION ITS JUST ACROSS THE GLOBE .
#I STILL DONT UNDERSTAND,HOW DOES TAKING A DEEP BREATH SOLVES PROBLEM?
SO SOMETHIMES I FIND THIS THING JUST A TRITE SLOGAN .
#BOUNDARIES MAKE US SAFE ,BUT THEY SNATCH AWAY THE EVOLVEMENT .
THEY GUARD US BUT STOP THE DEVELOPMENT.
#BOUNDARIES ARE COOL IF U SET THEM ON YOUR OWN .
IT ADONRS YOUR PERSONALITY AND IMPROVES YOUR TONE .
IN THIS PROCESS U LEARN TO STAY ALONE , WITH YOUR THOUGHTS AND CAN HAVE A CONVO WITH THEM .
#WE ALL ARE HUMANS WE MAKE MISTAKES AND FEEL TRAPPED BUT WE NEED TO SHOW COURTESY AND FEEL UNFAZED .
-
Falling in love ....
# The world seems to be pink in colour
Every emotion is at peak whether you are happy or sad , there is no place for neutral...
#Its a cathartic experience for some people, sometimes it's a complete dabacle ...
You strive everything but at the end what u get is only wrangle....
#we feel for each other that's why we fall ,it seems impeccable.. butterfly in the stomach blah blah...
But trust me its all terrible....
#you will find one ..,be optimistic...
Don't loose hope ,trust me I am not being sarcastic....
#we never imagined that falling can be that fascinating...
But unfortunately some people find it very irritating.....-
# कब तक रोकोगे उसे कब तक समझाओगे अपने मन को....
की वो साथ है तुम्हारे कब तक रखोगे इस भ्रम को...
#तुम्हे पता है की....
अब उसकी बातों मे वो उल्फत नहीं, उनकी नज़रों मे अब वो शिद्दत नहीं...
ज़माने की हिदायत को तो ज़रा समझो की अब तुम दोनों के इश्क़ मे ख़ुदा की इबादत नहीं....
#चाँद, तारे, फूल और खुसबू हर मौसम कितनो के नाम कर दिया..
हमसे रिश्ता छुड़ाने की दौड़ मे हमें ही बदनाम कर दिया..
अब क्या कहते उनसे की रक़ीब के साथ मिलकर हमारे रिश्ते की आबरू को उसने शरेआम कर दिया..
#वादें तो बहूत किये थे उसने पर अब उन वादों को निभाने की उसमे अब वो बात नहीं...
कहता है मर जाएंगे उसके बिना पर उसे पता नहीं की अब तक हमें मरने की उसकी औकात नहीं..
#हम उनके साथ रहते रहे उनके हर ग़म को सहते रहे...
पर गलती तो हमारी थी की उनके काँटे भरे अल्फ़ाज़ों को भी हम ग़ज़ल की तरह सुनते रहे...
#मंजिल तक साथ चलने का वादा किया था पर बीच ही राह मे अकेला छोड़ गए हमने पुछा नहीं है उनके बारे मे किसी से पर सुना है की आज कल वो रिश्ते कुछ नए निभा रहे...
#गलती थी जो तुम्हे रोक रहे थे, तुम्हारे ज़िल्लत के हर आँसू को मन ही मन सोख रहे थे...
पर दफ़न कर दी अब वो यादें हमने जब हम तुम्हारे तुम हमारे हो रहे थे...-
#नशे मे थी इसलिए अपना सर मेरे कंधे पे रखके रो रही थी....
पर ना जाने क्यूँ साहब नाम किसी और का ले रही थी..
उसने मुझे छोड़ क्यूँ दिया प्यार, इज़्ज़त, मोहब्बत सब तो नाम कर दिया था.. बस मुझसे यही पूछ रही थी... जवाब तो मेरे पास भी नहीं था पर ना जाने क्यूँ उसे देखकर एक अजीब सी बैचैनी हों रही थी..
#ताल्लुकात नहीं था मेरा उससे कुछ पर ना जाने क्यूँ मेरी रूह उसकी तरफ खींची जा रही थी..
लोग मेरी ज़िन्दगी मे भी आए थे और लोग उसकी ज़िन्दगी मे भी आए होंगे, पर ना जाने क्यूँ इस बार इस रिश्ते की महक बड़ी गहरी आ रही थी...
#मुझे सादगी से प्यार था और वो सादगी की मूरत थी..
जिसका ख़्वाबों मे दीदार किया अरे यार ये तो बहीं सूरत थी..
ख़ुदा ने बिन मांगे इतना दे दिया की उसके बन्दे को अब और कोई ना ज़रुरत थी...
शुक्र अल्लाह का करता हूं की मोजज़े के रूप मे वो और कोई नहीं मेरी हयात थी.....
-
जज़्बात...
एक रात की बात है, ख़ौफनिये जज़्बात है..
जा रहे थे दोनों जैसे आज़ाद परिंदे, कौन जानता था की इंतज़ार कर रहे है उनका पांच हैवान दरिंदे..
वहशियों ने उनको रोका, छीना छपटी की जैसे ही लगा मौका...
उस लड़की की क्या गलती थी, या क़िस्मत उससे रूठी थी..
जो हादसा का शिकार हुई, सुना है वो जीते जी मर रही....
कितनी चीखी आंसू बहे...
क्या यह वही देश है जो नारी को देवी कहे ?
ये कैसा शाशन है पता नहीं, सब सुनते हुए भी पुलिस खामोश रही..
यह हादसा सुन रूह मेरी काँप गयी, हाथ सही होकर भी कलम मेरी लड़खड़ा गयी.................. लगता है वो भी घबरा गयी .
-
#चलो आज अपनी सोच बदले
जिसमे धर्म-मज़हब की बात ना हो वो खेल खेले
#कुछ सवाल करे
बिना कोई बबाल करे
#क्यूँ आज भी एक लड़की बाहर जाने से पहले घबराती है
जब बगल मे से तेज़ी से कोई गाड़ी निकले तो क्यूँ वो सहम जाती है
#जब कुछ गलत होने का कारण वक़्त बताया जाता है तो यह सुनकर वक़्त खुद भी शर्माता है
#वक़्त था,जब सूरज की रौशनी थी और चाँद अपनी चांदनी बिखरने से मना कर रहा था
हाँ,उस वक़्त इस दुनिया मे हर दूसरा मर्द एक नारी को आज़माने की कोशिश कर रहा था
#क्या आप महसूस कर सकते हो जब कुछ अजनबी निगाहें आपको घूर रही हैँ
हालांकि आपने कुछ गलत नहीं किया पर फिर भी ना जाने क्यूँ आपकी सांसें थम रही हैँ
#बात शायद छोटी हों पर बात करना जरूरी है
आज हमारा कहना जरूरी है और आपका सुनना ज़रूरीहै
#गलत तब नहीं होता जब एक रिश्ते मे प्यार को ऊँचा दर्ज़ा दिया जाता है
पर गलत तब होता है जब आत्मसम्मान को कहीं पीछे धकेल दिया जाता है
#नारी को सिर्फ वो सम्मान चाहिए जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचे
#पता है नारी बहूत मासूम होती है
तभी तो खुदी पर बनेjokesपर ठहाके लगाती है
#कैसे एक रिश्ते मे सिन्दूर,मंगलसूत्रआपके रिश्ते की गहराई बता सकते है
सही है ना जो आपका है ही नहीं आप उसे कैसे पा सकते है
पक्के से पक्के मांझे को भी मेने आसमां मे पतंग का साथ छोड़ते देखा है
और हाँ आज कल सिन्दूर के साथ लोगों को मेने कोर्ट मे पेश होते हुए भी देखा है
-