My smile is my Strength,
My decision is my Future.
जिन्दगी में कुछ किस्से ऐसे भी होते हैं,
जिनमें केवल छोटे-बड़े हादसे ही होते हैं।
कभी-कभी वो हादसे हमें मज़े चखा जाते हैं
तो कभी-कभी वो ही हादसे हमें कुछ नया
सीखा जाते हैं।
कुछ यादें यादों को ताज़ा कर जाते हैं,तो
कुछ यादें न चाहते हुए भी ताज़ा हो जाया
करते हैं।
कभी हमारी खुशी में,तो कभी हमारी खामोशी में।
कुछ किस्से यूँ ही सिमट जाया करते हैं।
यूँ ही नहीं हमने बिखेरे हुए हैं किस्से अपने,
आखिरकार कुछ तो राज़ छिपाए हुए हैं
हमने अपनी जिंदगी के रिक्त पन्नों पर ,,,,,,!!॥"
-
जिन्दगी से फिर कुछ सीख जाना,,,
"लोग यह मानते हैं अक्सर कि,,,,,,,
हमें कभी भी किसी दूसरे से आशा(भरोसा)
नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम जिस पर भी
आशा करतें हैं, वो हमें जाने-अनजाने निराश
कर देते हैं। मगर;
हमारा ये खुद का मानना है कि,,,,,,,,
किसी दूसरे पर जब हम आशा(भरोसा)
करते हैं,तब वो लोग हमें, हमेशा कुछ
अलग सीखा कर ही जाते हैं।
और इस तरह हम फिर जिंदगी से कुछ
नया सीख जाते हैं॥"-
जब रिश्तेदार आ गए हो हमारे घरों पर,
तब हम सब अपने होंठों पर एक प्यारी-सी
मुस्कान सजाए हुए,मन ही मन यही कहते हैं-
-
अर्ज़ किया है कि-
"मिल जाए अगर मँजिल तो तुम थमना नहीं,
बल्कि एक नई बेहतर मँजिल की तालाश
करने में लग जाना।
सुना है मैंने अक्सर,,,,
टूट जाता है आईना,प्रस्तर की एक टकराव से।
सुनो!!
तुम,ऐसे खूबसूरत आईने की तालाश करो
जिससे प्रस्तर ही बिखर जाए॥"-
अर्ज़ किया है कि-
"सबको हमारे बाद रखिएगा;
आप सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे हैं,
बस ये ही बात याद रखिएगा
🤪🤭🤗🥰🙈❤॥"-
"Be careful with your words,
Once they are said,
They can be only forgiven,
Not forgotten."-
Sometimes,
"Silence is the best answer
To someone who doesn't
Value your words."-