टूटे है आज फिर एक दफ़े ना अब किसी से प्यार हो।
साहब, वो पास बुला कर फिर हमसे बोलेंगे,
समझ जाओ न, तुम तो समझदार हो।-
Proffesion-Lawyer...(.वकील साहब)
(indori sherni😈)
All quotes ar... read more
दिल धड़क रहा है और नब्ज भी चल रही है।
हमारी लाश पड़ी है ज़मीन पर,
और मौत आने में मनमानी कर रही है।-
मुझे छोड़ कर जाने से पहले,
उसका हाथ थाम मुझे तड़पाने से पहले,
उसकी बाहों में बाहें डाल कर फ़ोटो खिंचाने से पहले,
सात फेरों में उससे बंध जाने से पहले,
उसके साथ पहली रात गुजारने से पहले,
एक बार मेरा क्यो नही सोचा तुमने?
एक बार मेरा क्यो नही सोचा तुमने?-
सम्भल कर जनाब क्योंकि गहरा राज़ है
"हुस्न-ए-खूबसूरती",
जाने कितने क़त्ल कर गई इसके पीछे छुपी
"दिल-ए-बेदर्दी"।-
इश्क़ किया था हमने जैसे कृष्ण और राधा,
फिर प्यार भी बट गया दो हिस्सों में आधा आधा।-
वो पूछते है हमसे, हमारे प्यार की इकाइयाँ,
हमने भी कह दिया ,नाप लीजिए समंदर की गहराईयां।-
चमक और ठंडक थी कल जब चाँद निकला था।
आज "सुकून-ए-मदहोशी"है, शुकराना रब का,
लगता है आज "ईद" है।
-
हमें कैसे पता होगा की तुम्हे हमसे प्यार नहीं।
एक बार ज़िक्र तो किया होता,
उन आधी आधी रातों की बातों में।
-
आंसुओ की स्याही से दर्द-ए-अल्फाज़ लिखते है।
किस्तो में मारा है हमें हमारी जिंदगी ने साहब,
उस जिंदगी का ही हम कत्ल-ए-अंदाज़ लिखते है।-
हमदर्द ना बन सको किसी के तो
दर्द को ना बढ़ाया कीजिए।
परेशान है हम सोचते है बहुत,
हो सके तो हमसे थोड़ा अदब से पेश आया कीजिए।-