Jagjeet Singh Batra   (जगजीत shayar)
49 Followers · 6 Following

Joined 10 March 2020


Joined 10 March 2020
14 APR AT 12:13

ख्वाहिशों के समंदर बस यूँही भरते नहीं
सब्र की हर एक बूंद का इम्तिहान होता है

-


6 APR AT 19:03

जिद् और सनक अगर मिल जाए और
असमान ना टूटे तो उसे करिश्मा समझो

-


6 APR AT 18:50

सारी जिंदगी के माने बेकार हुए
अपनों से यूं जब हम बेजार हुए

-


24 MAR AT 11:00

रात काली कितनी भी हो
टिकती कहा है
दिन सफेद कितना भी हो
रुकता कहा है

-


13 JAN AT 18:31

फिर मेरी याद अपने मतलब से आई
या फिर दिल से मज़बूर हुए हो तुम


-


9 JAN AT 13:41

साथ सुहाना है तो मौसम की फर्माइश नहीं
साथ अनजाना है तो महल भी मुफ़ीद नहीं

-


31 DEC 2024 AT 17:58

हर हाल में खुश रहना नहीं कोई सज़ा है
ग़र ये आजाये समझ फिर मज़ा ही मज़ा हैं

-


31 DEC 2024 AT 17:51

हम थे जिस लायक वहीँ तो पहुंचे है
इधर उधर की बातें तो सिर्फ़ धोखे हैं

-


10 DEC 2024 AT 16:07

तुम्हें ना पाकर भी हर तरफ हल्ला है
जीने लायक नहीं अब ये मोहल्ला है

-


10 DEC 2024 AT 14:46


जुबां पर शब्द अब और कोई आता ही नहीं
पर दिल तुझे याद किए बिना रहता ही नहीं

-


Fetching Jagjeet Singh Batra Quotes