Jagdish .   (Jagdish)
125 Followers · 251 Following

Joined 18 January 2018


Joined 18 January 2018
11 APR AT 16:24

अब मुझ पर हक न जताना तुम..
तेरे हिस्से का मर चुका हूं में..
~ish

-


11 APR AT 16:22

अब मुझ पर हक न जताना तुम..
तेरे हिस्से का मर चुका हूं में..
~iSh

-


1 APR AT 8:23

Forever सिर्फ यादेँ रहती हैं,
इंसान नहीं..
~ish

-


26 DEC 2024 AT 20:56

How can i lose,
I started with Nothing..!

-


11 OCT 2024 AT 21:10

आँख में थी हया हर मुलाक़ात पर सुर्ख़ आरिज़ हुए वस्ल की बात पर
उस ने शर्मा के मेरे सवालात पे ऐसे गर्दन झुकाई मज़ा आ गया...❣️

-


10 OCT 2024 AT 0:08

ये कोई क़त्ल थोड़ी है कि बात आई गई हो,
मैं और अपना नज़र-अंदाज़ होना भूल जाऊँ?
~ish

-


1 OCT 2024 AT 23:41

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा'द ये मा'लूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी ❣️

-


1 OCT 2024 AT 23:03

तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे
तू किसी और ही मौसम की महक लाई थी...💌

-


1 OCT 2024 AT 22:55

मर्द हमेशा अपनी पहली मोहब्बत का ही रहता है और वो उसे दिल से कभी नहीं भूलता, वह अपनी पत्नी के साथ भी कही जाता है न तो रास्ते में किसी प्रेमी जोड़ी को देखकर उसे अपनी प्रेमिका की याद आती है, वह जब भी बहुत ज्यादा चिंता, तनाव और डिप्रेशन में रहता है तो उसे अपनी प्रेमिका ही याद आती है और अपने अंतिम समय मे भी अपनी प्रेमिका को ही याद करता है.

-


29 SEP 2024 AT 23:58

उलझनें क्या बताऊँ जिंदगी की,
तेरे गले लगकर तेरी ही शिकायत करनी है..✨

-


Fetching Jagdish . Quotes