दीवार जिनपर अनगिनत लकीरें खिंची पड़ी हैं । हैं हर शाम जिन्हें ढ़हने का ख़ौफ़ उनपर आज कुछ जुगनू आ बैठे हैं ।भार कुछ बढ़ गया है । भार उठाए भी वो मुस्कुराना नहीं भूलेंगे । बड़े जिम्मेदार जान पड़ते हैं ।
रोशनाई का ये मंजर उसे किवाड़ तक ले आया हैं । जूनहाई कहकर वह खुश हैं । जूनहाई बनकर जुगनू ! नितांत अंधेरो से लड़ रहे हैं तबतक । जबतक उजालों को लिए कोई सूरज न चमके जुगनुओं की तरह घर पाख, देल, दीवार पर ।
-
Here I'm just sharing the deeper insights of life experienc... read more
ये तेरे, सिमटे धागे !
कब समदर्श होंगे ?
होगी हर डाल जवां
कब ऐसे बरस होंगे ?
की लाओ मैं एक
चूनर उन्हें बांध दू ।
ये हरित जीवंत !
फूल, पात, वसंत
ये बारोमास मेरा
कैसे इठलायेगा ?
की लाओ एक
चूनर उन्हें बांध दू ।
ये वन विनष्ट !
कैसे डटे रहेंगे पेड़
एक मंत्र भज दू
लिखू रक्षण गीत !
की लाओ एक
चूनर उन्हें बांध दू ।
-
वह स्थापित हो गया हैं ।
फिर
अंतर में दिखना चाहिए ।
गर्द में छिपा अँधेरा ही हैं !
तो
खरोच कर मिटना चाहिए
मेरा देवता प्रतिमा मात्र नहीं
तो
उसे इस घड़ी जगना चाहिए ।
-
वह स्थापित हो गया हैं !
फिर
अंतर में दिखना चाहिए ।
गर्द में ही बसा हैं अगर !
तो
खरोच कर मिटना चाहिए
कर्म पूज्य हैं मेरा इंसान !
फिर
उसे पार पाना चाहिए ।
मेरा देवता प्रतिमा मात्र में है
तो
उसे इस घड़ी जगाना चाहिए ।
-
अरे जाने वाले !
क्यों न जाता हैं
जाता समा जैसे
बरसाती छीड़ !
उफ़ानी दरिया में
ये बूंद-बूंद रिसना
क्या होता हैं ?
क्यों न जाता हैं !
जाते जैसे मेघ
हवाओं बहकर !
ये गरज - गरज
गुथना ! ठहरना
क्या होता हैं ?
क्यों न जाता हैं !
जाता जैसे मिट
रोशनाई में अँधेरा
ये नज़र न आना
ये झिलमिलाना !
क्या होता हैं ?
अरे जाने वाले !
क्यों न जाता हैं
आज़ाद राह सा
गंतव्य कूच पर
ये पल-पल का
सिहरना,बिखरना
क्या होता हैं ?
-जगदीश
-
कुछ उड़ाने रुकसत-ए-रिवाज़ बन गयी !
सोहबतो के शहर में मंजर इतराने के थे
-
May you understand that, this entire creation is backed by the actions of supreme will. Just like the leafs of the tree don't move on their own but by the wind's will. And wind blows with the uneven heating of earth surface. By the will of sun.
What I'm saying is that the events of life has a superiority factor which
does'nt comes in first attempt or meet. But comes principally through the life experiences and beliefs. These aspects demands experience and higher beliefs, to be justified as supreme of all.
We are what we backed by, not what we think we are.
If we are moving just like the leafs, then possibly there is a wind of habits blowing through the supreme source continuity, source of feel, involvement, love and source of compassion.
Actions are backed by the habits we tend to grow each day, things we feel, listen or admire. These values are foremost of all wins. i.e. supreme. Plant them. May the results of continuation of values are not immediate but eventually bring you closer to something which needs to be changed, accepted or learned by the soul, while having body to perform.-
हम बोलकर कितना कुछ गवा देते हैं
कहने का सुख निहित तो सुनने में हैं ।-
इधर हमी खोए ! हम हमी को ढूंढ रहे हैं !
आखिर अंधेरो में हम कब तलाशें जाएंगे ?-