अब ओ दिन नहीं रहे जब
तस्वीर को यादों के लिए
संयोजा जाता था
अब सबूत पेश किया
जाता है फरेब मे
✍️ जगतरञ्जन झा
-
✍️मन की उपज शब्दों में लुटाता हूं !
मैथिली हमर मातृभाषा मिथि... read more
सारा समस्या
अधिकार और मर्यादा का है
सब यदि अपने
अधिकार और मर्यादा के
अनुसार आचरण करनेलगे
पलभर मे सभी समस्याएं
समाप्त हो जाएगी ।
✍️ जगतरञ्जन झा
-
खुद को तैयार करने के लिए यदि आपको
मोटिवेशनल स्पीकरों को सुनना पड़ रहा है
तो आप बौधिक रूप से दरिद्र हो चुके है
✍️ जगतरञ्जन झा
-
क्या कहें मतलबी लोगों का अफसाना
मतलब निकल जाने के बाद भी
आराम से दूर नहीं जाते
आरोप लगाकर अपमानित करते है ।
✍️ जगतरञ्जन झा
-
खूबसूरती रूप नहीं
यौवन मे होता है
धनवान वहीं जो दान करे
गरीब वहीं जो याचना करे
सुख जो दूसरों को दिया जाए
दुःख जो स्वयं से भोगा जाए
संबंध वहीं जो निभाया जाए
जो जताया जाए वह स्वार्थ
✍️ जगतरञ्जन झा
-
🔯पैसे 🔯
पैसे से प्रेम मिलता तो
एलन मस्क
हार्दिक पाण्ड्या जैसो की
प्रेमिका उसे नहीं छोड़ती।
यदि पैसे से सबकुछ संभव है तो
मुकेश अंबानी अनंत अम्बानी की
मोटापा कम करा लेते
राधिका के साथ उसकी जोड़ी
ऊखल और समाठ की लग रही है
मनुष्य छोड़कर अन्य सभी प्राणी
अपनी जीवन की सम्पूर्ण आयु
जीते है वह भी जीवन की सारी क्रियाएं करते है
पर उन्हें पैसों की जरूरत नहीं पड़ती।
✍️ जगतरञ्जन झा
-
🔯सोशल मीडिया ज्ञान🔯
किसी भी स्टोरी - स्टेटस को देखने के बाद
यदि आप सोचते है
आपके भलाई के लिए बोला गया है
तो आप ग़लत है
असल में आपका ब्रेनवाश किया जा रहा है
✍️ जगतरञ्जन झा
-
स्नान भोजन और शयन मे
पवित्रता जरूरी है
मनुष्य और पशु मे यही अंतर है
✍️ जगतरञ्जन झा-
if you finding option
everywhere
You never satisfied
in your life
Because
there is no
alternative of truth.
✍️ Jagatranjanjha-
विरह प्रेम का श्रृंगार है
अपमान प्रेम का पुरस्कार
✍️ जगतरञ्जन झा-