Jagadish Meena   (J A G A D I S H®)
116 Followers · 4 Following

read more
Joined 28 October 2018


read more
Joined 28 October 2018
4 MAY AT 23:05

दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

-


3 APR AT 12:55

जो संबंधों में असफल हुआ,
मानो उसका जीते जी कत्ल हुआ।

-


3 APR AT 12:47

जिनसे हो न सकी कद्र सोने की,
जिंदगी उन्होंने अक्सर खोटे सिक्कों में गुजारी हैं।

-


16 FEB AT 20:59

गाली का इजाद ऐसे ही नहीं हुआ है,
कुछ लोग हमेशा ही उत्प्रेरक की भूमिका में रहे हैं।

-


15 FEB AT 23:13

..और तुम्हारी याद जैसे,
सर्दी में धूप का टुकड़ा..

-


14 FEB AT 8:45

ज़हर को दूध के साथ खाओ या शहद के साथ,
तुम ज़हर का असली स्वभाव नहीं बदल सकते।

-


11 FEB AT 13:37

इतनी खूबसूरत दुनिया तुमसे देखी नहीं जाती,
आख़िर किस अंधे की आँखें लिए फिरते हो?

-


11 FEB AT 4:23

गर मुझसे कोई नरक का पता पूछे,
तो मैं दुनिया को तेरा साथ लिखूंगा...

-


11 FEB AT 4:17

वाकई दुनियां नफरतों के अंतिम दौर से गुजर रही है,
इलाज़ इसका मुहब्बत के सिवाय कुछ भी नहीं।

-


11 FEB AT 4:02

सारे गिले-शिकवे, लड़ाई-झगड़े एक तरफ...
सारे महीने एक तरफ और यह सप्ताह एक तरफ।

-


Fetching Jagadish Meena Quotes