18 OCT 2019 AT 14:53

“नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है।
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है।
गिरकर चढ़ना, चढ़कर गिरना तो अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!! ”

- Jadasumitroy.. ✍️