आखों का पानी
और दिल की कहानी ,
हर कोई नही समझ सकता !-
में तेरी हद से निकल जाऊं
तो माफ करना मुझको
मगर मुस्किलो में अगर हो
तो याद करना मुझको
तू मुस्करा कर देख ले
एक दफा इतना काफी है
मेने कब कहा कि
आबाद करना मुझको
और ये दुनिया की सच्चाई है
दरिया वहा बहता है ,
प्यासे यहां रहते है-
शंका का कोई इलाज नहीं
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं ,
मोन से अच्छा कोई
साधन नहीं और शब्द से
तीखा कोई बाण नही....-
हृदय में बसने वाला सबको मिलता है ,
लेकिन हृदय को समझने वाला
भाग्य वाले को ही मिलता है-
अनंत प्रेम है मुझे तुमसे..🌻🌻
मेरे अलावा मेरे पास इस बात का ओर कोई प्रमाण नहीं है ❤️-
डूबा है मेरा हर लफ्ज़
तेरी याद में
सोचो कितनी शिद्दत से
मेने आपको अपने सीने
से लगाया होगा !-
ऐसे इंसान को सम्भाल कर रखे
जिसने आपको तीन भेंट दी हो...
समय, साथ और समर्पण..!-
किसी को अपना मानो
तो दिल से मानो
दिखावे के रिश्ते दिल की
खुशी खत्म कर देते हैं!-
कभी जो फिर मिले तुमसे तो
बतलाएंगे हाल-ऐ-दिल,
अगर ना मिले तो खुशकिस्मति
मुबारक हो तुमको!-
ख्याल कही हुए रवाना ,
अब लफ्ज कहा पनपते है ,
दिल का बदला हुआ है ठिकाना ,
अब जज्बात अंदर ही कही भटकते है-