मेरे ख़्वाबों का साथी है तू
तभी सच्चा सा लगता है
हक़ीक़त में ऐसा कहाँ
भला होता है-
"आग" 🔥 हूं दूर रह कही का न रह पाएगा।।
कितना मुश्किल है प्यार का इज़हार
अब 6 साल बाद !!
साथ है मगर साथ लगता नहीं है
जुदा हो गए हैं रास्ते
प्यार अब दिखता नहीं है-
हमारी यादें भी ताज़ा हो गई जाना....
तेरा मुझे छोड़ कर जाना,
मेरा बारिश की बूंदों में
सबसे आसू छुपाना
तेरे लिए रोना
चिलाना....
सब याद आगया जाना-
मैं तुझसे मोहब्बत की है
वो भी बेहिसाब की है
प्रेम के हर अक्षर में
डूब के उसकी तपिश सही है
-
सजने संवरने लगी हूं
तेरे आने की ख़बर सुन कर
लोगो की नजर में बावरी होगायी हूं
तेरी प्रियसी बन कर....-
सुनो यह इजहार ए इश्क हर उम्र में करोगे क्या
मेरे विश्वास पर खरे उतरोगे क्या
सुनो जान से भी ज्यादा प्यार मुझे करोगे क्या
तारे भले ही ना तोड़ो मेरा दिल तो नहीं तोड़ोगे ना
मुझे जान बना कर भले ही ना रखो
मगर अपने दिल के सबसे करीब रख पाओगे क्या
सुनो जान से भी ज्यादा मुझसे इश्क करपाओगे क्या
अपनी रूहानी इश्क को बेदाग रखोगे ना
मेरे विश्वास पर खरे उतर पाओगे क्या
जान से भी ज्यादा प्यार मुझसे कर पाओगे क्या
सुनो।।।।
Jaani में दिल की कमी है,इस कमी को पूरी कर पाओगे क्या......
इश्क कर पाओगे क्या????
-