तू ही थी अब तो मेरी मुस्कुराने की वजह
अब तेरा भी साथ छूट गया,
मेरी लाडो......
कैसे जिन्दगी कटेगी अब तेरे बिना........-
वरना इश्क़ तो हजारों ने किया है,
इश्क ने किसी को फ़नाह दी... read more
यूं तो कुछ नहीं होता है,
हरेक लब्ज़ से एक दर्द बयां होता है,
न जाने कोन सा राज है, जिसे तुम छिपा रहे हो,
आंखों के इन आंसुओ को छिपा कर क्यों मुस्कुरा रहे हो।
आखिर हमे भी तो बताओ राज है क्या वो,
कहीं दर्द वो ही तो नही है,जिसे तुम खुशी बता रहे हो।।-
आज मुझे कोई इतना जहर पिला दो,
कि सांस रुक जाए।
सुना है सांस रुकने पर रूठे भी देखने आ जाते है।।-
जान है, जहान है,
तू ही तो मेरा भगवान है।
कैसे छोड़ दू किसी एक लड़की के लिए,
तुझे मेरी मां,
तू ही तो मेरा एकमात्र आसमान है।।-
जिंदगी सुंदर है, पर जीना नही आता,
हर चीज में नशा है, पर पीना नही आता।
सब जी सकते है मेरे बिना..
सब मेरे बिना जी सकते है,
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नही आता।।-
क्या गिला क्या शिकवा, अब किसी से कोई आस नही..
क्या गिला क्या शिकवा, अब किसी से कोई आस नही..
जिसे समझा मैंने सबकुछ अपना,वही अब मेरे पास नही|
और क्या तुम चाहती हो की मैं भी भूल जाऊ तुम्हे..
क्या तुम चाहती हो की मैं भी भूल जाऊ तुम्हे..
अरे पगली प्यार किया था मैने तुमसे , कोई "टाइम पास" नही।।-
गलती उनकी नही थी जनाब..
कसूर मेरी गरीबी का था दोस्त..
हम अपनी औकात भूलकर
बड़े लोगो से दिल ❤️ लगा बैठे......-
कश्मकश
दिल धोखे में है
दिल धोखे में हैं उनकी मोहब्बत में,
और वो धोखेबाज वो मेरी मोहब्बत दिल में है।.......-
मिल गया हैं शायद कोई और उन्हें,
वो इसलिए आजकल हमसे बात नही करना चाहते ,
अरे बोल देते आप एक बार जुबां से ,
हम खुशी खुशी आपकी खुशी के लिए कहीं दूर चले जाते।...-
शिकवा करू भी तो किस से,
बयां करू भी तो किस से,
नफ़रत करू भी तो किस से,
इस जख्म के दर्द भी मेरे है,
और इस जख्म को देने वाले भी अपने मेरे है।....-