HAPPY BIRTHDAY GUDDA ,( जागृति )
HAPPY BIRTHDAY TO ME 🎂✨
-
जागृति
(जागृति 🤟)
205 Followers · 481 Following
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या ??...🤷
# अप्प दीपो भव: 🤟!!
ahm budham sarnm gchhami
Dia... read more
# अप्प दीपो भव: 🤟!!
ahm budham sarnm gchhami
Dia... read more
Joined 25 February 2022
31 JUL AT 19:19
मेरी ख्वाहिशों कि सड़क बहुत लम्बी हैं ,
समय रहते किसी गली में रुख़ मोड़ लूं अपना ,
चंद ख्वाहिशें तो पूरी हों जायेंगी ,
ये उम्र गुज़रने से पहले ।।-
8 JUN AT 23:14
अक्सर ये खयाल आता हैं ,
रह -रहकर मन में एक हीं सवाल आता हैं ,
क्यूं , मेरी हीं बातों पर
हर जगह बवाल आता हैं ।
-
26 MAY AT 1:30
घर उजाड़ना तो लोगों कि फिदरत बन गई हैं,
देखो तो कैसे पानी में तैरने लगे हैं।
एक दिन जब सारे लोग पानी में ऐसे हीं तैरने लगे तो ,
बिचारी मछलियां अपना आशियाना कहा बनायेगी ।।
-
26 MAY AT 1:14
रोज क़ैद कर रही हूं इस शहर कि तस्वीरें ,
ज़ेहन में भी और कैमरे में भी ।।
जिस दिन शहर छोड़कर जायेंगे ,
पूरा शहर हीं साथ लेकर जायेंगे ।।
-
26 MAY AT 0:38
दें अगर कोई कंधा आज़ हमें सहारे के लिए तो ,
कसम से आज़ पूरी रात रोने में गुज़ार देंगे ।।
बिना किसी सवाल जवाब किए बस सहारा चाहिए ,
न जाने क्यों आज़ रातभर रोने का मन कर रहा हैं।
-