मेरी खता बता दो
हमे भी बेवफाई करना शिखा दो।-
Jaat_kv_2805
लोग कहते है इतनी चुप्पी ठीक नही
पर हमारी कही बाते
लोगो को शहन भी कहा होती है।।-
एक खुद का हि साथ काफी हे
हमे अपने लिए
दूसरो का क्या कल
आज साथ है तो
कल बस एक एहसास है।।-
ज़िंदगी वो किताब हैं जिसे
पढना तो हर कोई चाहता हैं।
पर समझना
कोई नही......-
मेरे लब्जो की जूबा बन जाते हो
धूप हो तो छाया बन जाते हो
मेरे कुछ कहे बिना मेरी हर बात जान जाते हो
मेरी एक मुस्कान को अपने जख्मों की दवा बना लेते हो
मेरी एक तकलीफ के लिए अपनी रातो की
नींद तक कुरबा कर जाते हो
हा डाटते हो कभी कभी
पर उसमें भी मेरी फिकर ब्या कर जाते हो।।
Love u papa😍
-
अगर मोहब्बत करना गुनाह है
तो सजा दो मुझे
हम उनसे मोहब्बत ना करे
उसकी कोइ एक वजह दो मुझे-