बात जब दुआओं पर आ जाए।
अच्छा है कि मर जाए।।-
j Paker
2 Followers · 5 Following
No Great Discovery was ever made without a bold guess.
Joined 27 April 2020
20 MAY 2021 AT 22:19
बारिश गिरी और इतना कह गई कानों में
गर्मी किसी की भी हो हमेशा नहीं रहती-
13 MAY 2021 AT 22:22
क्या ही खुशी रह गई ईद की रोजेदारों में
नए कपड़ों से ज्यादा कफन है बाजारों में-
21 APR 2021 AT 20:51
उंगलियां फेर मेरे बालों में
मेरा दर्द-ए-सर नहीं जाता
इश्क इतना भी क्या जरूरी है
बिना इश्क कोई मर नहीं जाता-
23 MAR 2021 AT 1:09
तुम तो अह-ले हुस्न हो बोसे दिया करो
जायज़ है अह-ले माल पर देना जकात का-
21 MAR 2021 AT 14:16
दूध में इतना असर कहां कि जहर मिटा दे
"सहाब"
सांप तो आखिर सांप है डंसता जरूर है-
20 MAR 2021 AT 20:36
ये जो रूठों को मना रहा हूं मैं
ख़ुदग़र्ज़ हु
जनाजे के पीछे चलने वालों की तादाद बढ़ा रहा हूं।।-
20 MAR 2021 AT 2:35
बिस्तर की सिलवटें चीख कर कह रही है "सहाब"
कोई बहुत शिद्दत से जागा है रात भर-