अपनी गलतियों को तुमने हां देखा क्यों नहीं
हां नाराज हूं मैं भी यह सोचा क्यों नहीं-
ID: @shimlavaasi.in
तू मेरा है ये मैं जिक्र भी नहीं करता,
मिलता जब नींद में तू वो खवाव अपना है,
ख्वावों को मुठी में रखना ख्वाइश नहीं मेरी,
ख्वाव डूबता जिस तालाब में वो तालाब अपना है,
तू मिले या बिछड़े हम ये विचार भी नहीं करते,
जो है दरमियां अनकहा सा वो रिश्ता अपना है ||-
आइना मुझसे कहता है,
कहना तो नहीं चाहिए था,
तू अभी तक जिंदा है,
रहना तो नहीं चाहिए था...!-
उसने कहा पापा नहीं मानेंगे, और उसके पापा को पूछा तो बोले जो हमारी बेटी को पसंद हो |
-
Yahan koi kisi ka khas nhi,
Log krte yaad tbhi jb koi timepaas nhi.-
हँसता हूँ दिल में चाहे लाखों दर्द है,
रो गया तो लोग क्या कहेंगे,
अरे देखो वो रहा है, ये थोड़े ही ना मर्द है!!
-
बस यूहीं घबराहटों में जिंदगी गुज़र रही है,
सच मे याद भी नहीं है खुल कर कब हँसे थे हम!-
Main krta to hu usse mohabbat par uske liye main kuch khas nhi,
Wo manti to hai meri har ek baat,
Par mujhpe viswas nhi....-
बात करके देखा मैंने आज एक अजनबी से मालूम हुआ मासूमियत अभी भी ज़िन्दा है ||
-