Madhu
❤️❤️
Divyanshu-
𝗠𝘆 ❤️ 𝗵𝗮𝘀𝘁𝗮𝗴𝘀 ... read more
तकलीफ़ें उसी को मिलती हैं , जिसमें उनसे लड़ने की हिम्मत होती है 💪 तुम अपनी तकलीफ़ से उदास मत हुआ करो , क्योंकि चोट तुम्हें लगती होगी… पर दर्द किसी और के दिल में उतर जाता होगा 💔 तुम रोती होगी तो… आँसू किसी और की आँखों से टपकते होंगे 😢 कोई तो होगा… जो तुम्हें तुमसे भी ज़्यादा चाहता होगा ❤️✨
-
कौन कहता है की खाना ना पचे तो दवाई या चूरन खा लिया करो 🤔 बिलकुल गलत कहते हैं 😏👍 खाना TMKOC ( Tarak mehta ka ulta chasma ) के साथ खाओ खाना अच्छे से हजम हो जाएगा 😂
-
उम्मीद तो अब बस उतनी बची है , जितनी समंदर में गिरी एक सुई को ढूंढने की होती है 🌊 फिर भी तुझसे मोहब्बत आज भी पूरे समंदर से कहीं ज़्यादा गहरी है
-
प्यार क्या है ? अगर इसे temporary नाम से जाना जाए तो कुछ गलत नही होगा , सादी सुदा जिंदगी ही टूट जा रही तो relationship कैसे टिक सकता है ,
-
मुझमे और तुममें इतना फर्क है की मै किसी की life का another choice नही बनता , so dude if you want to make any relation with me than you need make sure only i am your's otherwise you kicked me 👍
-
तू बेफिक्र रह , मेरे दिल का प्लाट सिर्फ तेरे नाम पे रजिस्टर रहेगा , तेरे ना होने पे भी 😊 तेरा जब भी दिल करें आके रह सकती हैं 😊
-
मुझे मत रोको, और ये प्रश्न मत जाओ क्यों कह रहे हो
मेरी राह खुद चुनूँ, मुझे अपनी मंज़िल तय करने दो।
हर मोड़ पर ठहरना मेरा कर्म नहीं
जो हो अनुभव , उसे महसूस करने दो।
कुछ ख्वाब बहुत अधूरे हैं अभी भी,
उन्हें खुद की ताकत से पूरा होने दो।
हर साथ संभव नहीं हर राह में
जो छूट गए , उन्हें जीवन से निकलने दो।
ना कोई ताज चाहिए, ना इज्ज़त की चाहत,
बस अपनी मिट्टी को गले लगाने दो।
मुझे मत रोको, और ये संदेह मत उगाओ,
मेरी यात्रा अलग है, मुझे अपनी मंज़िल की ओर जाने दो।-
कुछ नाम अब ख़ामोशियों में दफ़न हैं,
जैसे अधूरी किताबें किसी अलमारी में बंद हैं।
वो हँसी, वो बातें, अब तस्वीरों में बसती हैं,
यादें कभी जला नहीं करतीं, बस धुंधली सी लगती हैं।
हर खोना टूटना नहीं होता,
कुछ रिश्ते वक़्त के साथ झुक जाते हैं... टूटते नहीं।-
हद्द से ज्यादे किसी को प्यार करना कोई जुर्म होता हैं क्या 🥹 , जो तुमको खुद से ज्यादे प्यार करने की सज़ा काट रहा हुँ 😣
-