! Reminder !
You are in process of learning ,so be patience bby.......
Don't be harsh to yourself
— % &-
...........Remember ........
As you grow.....
You should take responsibility of your mood swing.
-
हर भार रूठते को ,
मनाना जरूरी तो नहीं।
दोस्ती तो हमारी भी,
किसी इश्क़ से कम नहीं।
बहुत हो गया मोहतरमा,
अब फिर मुड़ के आना नहीं।।-
बस बात इतनी सी हैं की........
हम समझना कुछ और तुम समझना कुछ चाहते हो,
ज़नाब !
जिसे हम बचाना तुम उसे तोड़ना चाहते हो।।-
ये ख़ुदा की ही रहमत हैं.....
कि एक सच्चाई ही तो है....
जो आँखों से झलकती है...
वरना ज़नाब...!
इंसान तो इंसान को देखते ही रंग बदल लेता है।।-
Future
तेरे लिए सोचना अच्छा है।
Present
किन्तु इसमें भी जीना जरुरी है।
Past
परन्तु तुझको याद कर ,सीखना बहुत जरूरी है।-
संभलना! संभालना!
दोनों अच्छा है पर कहीं देखना....
ज़नाब !
छन्द बूंद के चक्कर में शीशी न उढाल जाए।।-
कहता है मैं तो बस तेरे से बात करता हूँ
ऐसे बोल कर ना जाने ....
कितनो को अपना बनाया जाता है।।-
Friend to me :- Yaar Tu kitni hot hai
Me:- Bas bagwan ki kripa hai..
Bas meri kya tariffi Karu ek din me 10-10 pimple nikalte hai 😂😂😜
-