Menu tera menu mila,
Par menu mai tera menu hi nhi tha.
To us menu se menu tere menu ke bare mai kuch pta nhi chala, to aise menu ka menu kuch fayda nhi...😐😐🙄🙄-
दर्द आज सिने मे उठा है।
मित्रो, ये इश्क नही है...
इसकी दवा मैंने चिकित्सक से लिया है।।-
दरिया सी आंखे,
घनघोर बादल सी जुल्फे,
गुलाब से होठ,
और मेरे दिल पे मारी हुई चोट...
ब्राउन मुंडी सब झूठ है।👻
तारीफ मे,
मैं भी चांद को जमीन पर उतार दू,
मेरी जान क्या चीज है,
पूरा जहां तुम पर वार दू,
कलम की पूरी स्याही कागज पर उतार दू,
इश्क जो हुआ,
बुलंदियों के झंडे तो मैं भी गाड़ दू....
#divy
-
सुनो...
तुम्हारे दिए दर्द ने ही तो।
मुझे दर्द ना होने का वरदान दिया है।।-
जो तुम मुझे छोड़ गई?
तो लगता है, ये शायर फिर कोई शायरी कर पाएगा?
देख लेना जिंदा रहकर भी लाश कहलाएगा...-
वो रोज दर्द दिया करते थे।
और हम उनकी खुशी देख कर हर दर्द दुगुना कर आए।।-
इल्जाम अच्छा है पर,
सकून जो मिल जाता हर किसी की बाहों में।
तो कोई सी भी रात ना गुजरती तन्हाइयो मे।।-
वो दिन पुराना बीत गया।
इश्क हमारा रूठ गया।।
उसे मेरी मौत की प्यास लगी,
और, मैं मर कर भी जीत गया।।-