Itz_ur_Muskan   (Muskan ❤️)
582 Followers · 225 Following

read more
Joined 22 March 2019


read more
Joined 22 March 2019
8 HOURS AGO

नजरों से हाल ए दिल पढ़ने वाला शख्स
दिल का बड़ा ही साफ होता है

-


8 HOURS AGO

संस्कृति औरतों की आजादी की बात करती है,
औरत सबसे ज्यादा संस्कृति के नाम पर शोषित होती हैं।
घुंघरू ने कभी उसका अपमान न किया है,
वो तो बिछिया है जो उनका दमन करती हैं।

-


8 HOURS AGO

कुछ तो अनोखा रिश्ता है तुमसे,
यू ही नहीं तुम हर मोड़ पे टकरा जाते हो मुझसे।

-


9 HOURS AGO

मैं जब भी तुम्हे भुलाने की कोशिश करती हु,
कुदरत फिर किसी बहाने से तुम्हे सामने ले आती है,
पहले प्यार की वो पहली मुलाकात की यादें,
एक बार फिर जहन में ताजा हो जाती है

-


7 AUG AT 7:56

मेरा जख्म जब भी दर्द देता है,
मेरा दिमाग उससे भुला देता है।
ओर जब भी जिंदगी जीने की चाह होती है,
वही पुरानी दर्दनाक बातें जिंदगी खत्म कर देती हैं।

-


6 AUG AT 10:47

वक्त सही वक्त पे देता भी तो नहीं,
और जब देता है तब उसका वक्त गुज़र जाता है।

-


5 AUG AT 4:39


तेरे साथ बिताया हर लम्हा याद है मुझे,
तुझसे दूर जाने का दर्द भी याद है मुझे,

-


5 AUG AT 0:12

यू हमारे दर्द _ए दिल की तारीफ करके,
दिल न जलाया करो जनाब;
ज़ख्म से ज्यादा दर्द मलहम दे जाता है।

-


5 AUG AT 0:07

इच्छाओं की अनापूर्ति

-


5 AUG AT 0:05

Saas ko bahu ke dwara kiye gaye,
Har badrab, har kaam me rok tok karna hai,
Ar bhi ye bhi sikayat karna ki bahu ghar ko
Apna kyu nahi samjhti...

-


Fetching Itz_ur_Muskan Quotes