नजरों से हाल ए दिल पढ़ने वाला शख्स
दिल का बड़ा ही साफ होता है-
YourQuote me Jo bhi likhti hu
Uska Meri personal life se koi lena dena Nahi h... read more
संस्कृति औरतों की आजादी की बात करती है,
औरत सबसे ज्यादा संस्कृति के नाम पर शोषित होती हैं।
घुंघरू ने कभी उसका अपमान न किया है,
वो तो बिछिया है जो उनका दमन करती हैं।
-
कुछ तो अनोखा रिश्ता है तुमसे,
यू ही नहीं तुम हर मोड़ पे टकरा जाते हो मुझसे।-
मैं जब भी तुम्हे भुलाने की कोशिश करती हु,
कुदरत फिर किसी बहाने से तुम्हे सामने ले आती है,
पहले प्यार की वो पहली मुलाकात की यादें,
एक बार फिर जहन में ताजा हो जाती है-
मेरा जख्म जब भी दर्द देता है,
मेरा दिमाग उससे भुला देता है।
ओर जब भी जिंदगी जीने की चाह होती है,
वही पुरानी दर्दनाक बातें जिंदगी खत्म कर देती हैं।-
वक्त सही वक्त पे देता भी तो नहीं,
और जब देता है तब उसका वक्त गुज़र जाता है।-
तेरे साथ बिताया हर लम्हा याद है मुझे,
तुझसे दूर जाने का दर्द भी याद है मुझे,
-
यू हमारे दर्द _ए दिल की तारीफ करके,
दिल न जलाया करो जनाब;
ज़ख्म से ज्यादा दर्द मलहम दे जाता है।-
Saas ko bahu ke dwara kiye gaye,
Har badrab, har kaam me rok tok karna hai,
Ar bhi ye bhi sikayat karna ki bahu ghar ko
Apna kyu nahi samjhti...-