Pyaar kitna tha tumko mujhse logo ko ye bta dena
Pyaar hi tha ya thi dhup tez si samjh na aaya ye kehna
Pyaar kitna tha tumko mujhse logo ko ye bta dena
Ho payi na tu meri par jab bhi milna muskura dena
Pyaar kitna tha tumko mujhse logo ko ye bta dena
Log kehte hai jhuta mujhko sacchai tum dikha dena
Pyaar kitna tha tumko mujhse logo ko ye bta dena-
Wish this new year brings for you lots of joy.happiness,good health.
Have a rocking year
Wish you A
Happy new year-
पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते-
ना पेशी होगी… ना गवाह होगा,
जो उलझेगा मोहब्बत से वो सिर्फ तबाह होगा।🖕🏻😁-
खामोशी और तन्हाई हमें प्यारी हो गई है,
आजकल रातों से यारी हो गई है,
सारी सारी रात तुम्हें याद करते हैं,
शायद तुम्हें याद करने की बीमारी हो गई है।
🍁🥀🤐-
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।-
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।-
जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी❣️-
चलते-चलते मेरे कदम
हमेशा यही सोचते हैं,
कि किस ओर जाऊं तो तू मिल जाये। 🙄-