जो समझे उसके लिए नायाब हूं मैं,
जो ना समझे उसके लिए खराब हूं मै,-
Please follow my instagram page
Hun ni krde tenu disturb,
Hun tere kol Mera koi msg ni aana,
Sajna,Pr dst te vdh k tha tu saade liye,
Inni aasani te tetho bi ni bhula jana......
-
दिन ब दिन सांसें कम होती जा रही हैं,
जिंदगी से साथ टूटता जा रहा हैं,
ना जाने क्या खता हो रही हैं,
दिन ब दिन एक यार रूठे जा रहा है......-
प्यार ना मिलने से,
मैंने,आशिकों को खुद खुशी करते देखा है,
हमसफ़र के साथ ना होने पे,
लोगों को जिते जी मरते देखा है,
पूरी दुनिया को ठुकराने वालो को,
एक शख्स को खोने से डरते देखा है।-
संभाल ले मुझे अभी,
कहीं देर ना हो जाए,
रोशनी मे ले चल साथ,
कहीं अंधेर ना हो जाए,
बचा ले हमारे सपनों के महल,
कहीं ढ़ेर ना हो जाए।-
पत्थर तो बस हम कहने के है,
दिल मे तो हमारे भी दरिया है,
ये चूपकी आदत नही हमारी,
बस लोगो को दूर रखने का जरिया है,
किसी के लिए इंसान है,तो किसी के लिए हैवान,
हमे देखने का वो लोगो का अपना नजरिया है।-
किसी की नसीहते बाकी है,
किसी की शिकायते बाकी है,
मौला,क्या किसी कि मेरे लिए दुआऐ बाकी है?
अगर बाकी है तो लगा दे उन्हे मेरी खैरियत मे,
शायद मेरे लिए कुछ हवाऐ बाकी है।-
मेरे तो वद् तैनु कोई चौहना नही,
तू एक वारी मैनू दिल नाल प्यार ता करी,
मै आपे तेनू गल नाल ला लेना,
तू एक बारी इजहार ता करी,
जे मेरा एक बी वादा झूठा निकले,
ते अगली बार ऐतबार ना करी!-
करदो रिहा उसे,
उसका जो जी चाहे करने दो,
उसे दूर जाके खुशी मिल रही है,
उसकी खुशी मुक्कमल रहे,
हमे यू दुरियो से ही मरने दो,
-
अधूरी मोहब्बत तो कर लि मैने,
लेकिन इस बार तुझे इश्क मुकुम्मल करना पड़ेगा,
या तो दुनिया के लिए अभी मेरा हाथ छोड़ दें,
लेकिन अगर थाम रही हैं तो मेरे लिए दुनिया से लड़ना पड़ेगा,
या तो सफर की सुरवात मत कर,
लेकिन अगर सफर शुरू कर री है तो आखिर तक साथ चलना पड़ेगा।-