इतने आसान नहीं होते ये इश्क के रास्ते
माता सती को पार्वती बनना पड़ा था
शिव के वास्ते
💙
-
Ittefaq
(U..✍️)
26 Followers · 63 Following
✍️हर बात लबों से बयां हो इतने सस्ते जज्बात नही
मैं सोचूं जिसे उसे असर भी ना हो
जाओ जी फिर ... read more
मैं सोचूं जिसे उसे असर भी ना हो
जाओ जी फिर ... read more
Joined 14 December 2020
18 JUL AT 11:03
27 DEC 2024 AT 1:54
बस इक तलाश ने मुझसे मेरी आधी उम्र छीन ली
और अब वही पूछता है तुम पागल तो नहीं-
26 DEC 2024 AT 11:28
इतना तरसाया है उसने..... मुझे ताउम्र की
अब वो मिलता भी है तो मुझे रास नहीं आता-
14 JUN 2021 AT 15:23
क्यूं ख्यालों की चार दिवारी में मैं गुम रही हूं
है मुमकिन अगर तू तो रूबरू हो
क्यूं तेरी जिद्दोंजहद में मैं टूटे तारे चुन रही हूं-
28 FEB 2021 AT 14:44
ए दिल तू उन्हें देखकर कुछ ऐसे तड़पना
आ जाए हंसी उनको जो बैठे हैं खफा से
सुनते हैं मिल जाती है हर चीज दुआ से
इक रोज उन्हें मांग कर देखेंगे खुदा से
-
14 JUN 2021 AT 15:12
तेरी ही इबादत की है तेरी ही चाहत की है
मिली मैं जब भी खुदा से तेरी ही हसरत की है
-
14 JUN 2021 AT 10:55
क्यूं और कितना का हिसाब तुम रख लो
मुझे तो सिर्फ तुम अच्छे लगते हो
और बस तुम्ही अच्छे लगते हो-
14 JUN 2021 AT 10:05
सुनो हजारों लोगों से हजारों गलियों से
हो कर गुजरी हूं बताओ
क्यूं मेरे कदम तुम्हारी गली में
और मेरी नज़र तुम्ही पर आकर थम गए-