Ittefaq   (U..✍️)
26 Followers · 63 Following

read more
Joined 14 December 2020


read more
Joined 14 December 2020
18 JUL AT 11:03

इतने आसान नहीं होते ये इश्क के रास्ते
माता सती को पार्वती बनना पड़ा था
शिव के वास्ते
💙

-


1 JAN AT 7:36

ये जो 31st गया है न
वो पूरा का पूरा एक साल ले गया

-


27 DEC 2024 AT 1:54

बस इक तलाश ने मुझसे मेरी आधी उम्र छीन ली
और अब वही पूछता है तुम पागल तो नहीं

-


26 DEC 2024 AT 11:28

इतना तरसाया है उसने..... मुझे ताउम्र की
अब वो मिलता भी है तो मुझे रास नहीं आता

-


14 JUN 2021 AT 18:24

मोहब्बत उसको पाने में नही है
मोहब्बत तो सिर्फ उसका हो जाने में है

-


14 JUN 2021 AT 15:23

क्यूं ख्यालों की चार दिवारी में मैं गुम रही हूं
है मुमकिन अगर तू तो रूबरू हो
क्यूं तेरी जिद्दोंजहद में मैं टूटे तारे चुन रही हूं

-


28 FEB 2021 AT 14:44

ए दिल तू उन्हें देखकर कुछ ऐसे तड़पना
आ जाए हंसी उनको जो बैठे हैं खफा से
सुनते हैं मिल जाती है हर चीज दुआ से
इक रोज उन्हें मांग कर देखेंगे खुदा से

-


14 JUN 2021 AT 15:12

तेरी ही इबादत की है तेरी ही चाहत की है
मिली मैं जब भी खुदा से तेरी ही हसरत की है

-


14 JUN 2021 AT 10:55

क्यूं और कितना का हिसाब तुम रख लो
मुझे तो सिर्फ तुम अच्छे लगते हो
और बस तुम्ही अच्छे लगते हो

-


14 JUN 2021 AT 10:05

सुनो हजारों लोगों से हजारों गलियों से
हो कर गुजरी हूं बताओ
क्यूं मेरे कदम तुम्हारी गली में
और मेरी नज़र तुम्ही पर आकर थम गए

-


Fetching Ittefaq Quotes