जिंदगी ने दिया जब
दुबारा से एक मौका
पुराने जज्बातों को
हमने भी आग में झोका-
Itss_ Aby ✍️
(@bhi)
532 Followers · 18 Following
Born To Write 🖌️ Keralite
Likhne ka shauk😎 to bachpan ka hain
Bas pura usko jawaani😈 mei... read more
Likhne ka shauk😎 to bachpan ka hain
Bas pura usko jawaani😈 mei... read more
Joined 28 May 2019
31 MAR 2022 AT 22:44
30 JAN 2022 AT 11:42
घुम थे अपने ख्यालों में
सपने बुने कई सवालों ने
इरादों को आया बरसो बाद होश
सारी दुनिया हो गई महफिल में हमारे मदहोश-
29 JUN 2021 AT 13:01
हर कोई मेरी खामोशी समझे
ऐसा कभी हो नहीं सकता
और मेरी जज़्बातों को लफ़्ज़ों में
हर बार बयान कर भी नहीं पाता-
2 AUG 2020 AT 16:55
कभी कभी खामोशी बहुत कुछ कह जाती हैं
जो कभी लफ़्ज़ों में भी बयान नही हो पाती हैं-
31 JUL 2020 AT 22:08
कभी हम भी लिखा करते थे
हर रोज़ किसी की ख़्वाबों में
अब वो बस सिमट के रह गया
कुछ बिखरी हुई यादों में-
28 JUL 2020 AT 19:39
याद आज भी उसकी बहुत आती हैं
भूलना जितना भी चाहूँ यादें बाकी रह ही जाती हैं-
27 JUL 2020 AT 12:01
वो प्यार ही क्या जिसमे दर्द न हो
और वो दर्द ही क्या जो बेहद न हो-
25 JUL 2020 AT 12:19
एक लहर बनकर तेरा यूं मेरे अंदर बहना
छुप छुप के मेरी धड़कनों से बातें यूं करना
साया बनकर सदा मेरे साथ बने ही रहना
सिर्फ "मेरे हो तुम" एक दिन मुझसे ज़रूर तुम कहना-