Its_Shayar_ Dhiraj   (Its_Shayar_Dhiraj)
699 Followers · 1.5k Following

My Youtube channel
https://youtube.com/c/EaseEdu
Joined 17 April 2018


My Youtube channel
https://youtube.com/c/EaseEdu
Joined 17 April 2018
1 JAN AT 19:47

माना साल बदला है पर बात वही पुरानी है
तेरे मेरे दरमियां, एक अधूरी कहानी है

-


15 FEB 2024 AT 18:35

मुझे भुला कर भले अभी रह लो इत्मीनान से,
टूटेगा दिल तो हम बहुत याद आयेंगे! ईमान से!👍

-


6 FEB 2024 AT 19:01

कब तक मुंह छिपाओगे?
संघर्षों से ही निखरेगी छवि,
तभी आख़िर में विजेता कहलाओगे

-


28 JAN 2023 AT 17:43

धड़कनों की रफ़्तार बढ़ जाती है...
जब तुम क़रीब आते हो...
महसूस तुम भी तो करते हो.........
फिर इतना क्यूं आजमाते हो???

-


27 JAN 2023 AT 18:58

हाँ, नहीं कर सकता वादा, चांद–तारे लाने का,
क्योंकि मैं इंसान हूँ, कोई फरिश्ता नहीं..........
पर एक वादा है... तेरी खुशियों की खातिर.....
ख़ुद को तोड़ सकता हूं, पर रिश्ता नहीं.. ।।।।

-


25 JAN 2023 AT 19:47

हमने कहा....
जब काली घटा सी इन ज़ुल्फों को लहराते हो..
मेरे दिल पे क़सम से बिजली सी गिराते हो,
उन्होंने मुस्कुराते हुए पलटकर जवाब दिया..
बाक़ी तो पता नहीं, बातें अच्छी बनाते हो।।।

-


11 JAN 2023 AT 15:37

मेरे पास तो जितना भी वक्त था.........
वो सब तेरा था..............
काश, तुमने कभी वक्त से पूछा होता...
ये कब मेरा था..............

-


2 JAN 2023 AT 12:47

तुम्हें लेकर दिल में जो खयालात हैं,
वक्त बदलने से वो खयाल नहीं बदलते ।
साल तो दिन ब दिन गुजरता ही जाता है,
पर साल बदलने से दिल के हाल नहीं बदलते।।

-


31 DEC 2022 AT 16:05

जब जब रोने को मन हुआ मेरा,

तब तब जी भर के मुस्कुराया हूं मैं !!

-


31 DEC 2022 AT 15:55

ना वो सर्द हवाएं, न बारिश, न कोहरे का आलम

ऐ दिसंबर, तू इस तरह पहले तो न जाता था...

-


Fetching Its_Shayar_ Dhiraj Quotes