कुछ दिन निकल गए किसी की राह तकते-तकते,
कुछ लम्हे निकल गए किसी की राह तकते-तकते;
कुछ शाम ढल गई किसी की राह तकते-तकते,
कहीं यूं ही, दम न निकल जाए.....
किसी की राह तकते - तकते....!!
🙂
-
प्यार, नफरत, अहसान, दुश्मनी,
जो चाहो,वह करलो हमसे
आपकी क़सम वही ... read more
मैं भी बदला , तू भी बदला
और बदला संसार ;
न रही वह दोस्ती - यारी ,
अब ना रहा वह प्यार.....
😕😕
-
नहीं दिखता अब चेहरे पर वह पहले वाला नूर,
सभी को दिखता है बस केवल अपना ही मगरूर;
सच्ची और अच्छी बातें अब लगती हैं फिजूल
मन तो करता है कि चला जाऊं अपने से ही दूर ,
कहीं दूर..... कहीं दूर.........!
🙁💯🙁
-
तुम्हारे बदलते हुए तेवर ,
मुझे नज़र आ रहें हैं ;
ग़म तो किसी बात का नहीं,
फिर भी हम उदास नज़र आ रहें हैं।
-
“जब मन कमजोर होता है, परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब मन स्थिर होता है, परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।
जब मन मजबूत होता है, परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।
-
हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास”
है जिंदगी…!
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”
है जिंदगी… !
ना शिकायत करो .ना कभी
उदास हो.
जिंदा दिल से जीने का “अहसास”
है जिंदगी…..!!
☺️-
जिदंगी " बेहतर " तब होती है.
जब आप खुश होते है...
लेकिन जिंदगी "बेहतरीन" तब होती है ....
जब आपकी वजह से
लोग खुश होते है...
😊😊
-
हमको कितने लोग पहचानते है ?
उसका महत्व नहीं है,
लेकिन क्यों पहचानते है..?🤔
इसका महत्व है. . .!!
-