I am DEATH
-
बात बस यही है कि,
आप क्या देखना चाहते हैं?
क्योंकि यहां तो राम में भी कमियां हैं
अौर रावण में भी खूबियां!-
तुम सही हो तो, तुम्हें कोई हरा नहीं सकता,
तुम गलत हो तो, कोई तुम्हें जिता नहीं सकता।-
गले लगा लो,
हर हार को,हर जीत को
क्योंकि हार भी तुम्हारी,
जीत भी तुम्हारी।-
मैंने कभी सोचा नहीं जैसे,
पर अब सोचना पड़ेगा एैसे,
कि दुनिया सोचें कैसे,
"तुमने किया कैसे!!"-
सागर की गहराईयों में जाने से,
आकाश की ऊंचाइयों को छूने से,
किस ने रोका हैं तुम्हें,
सुरज की तरह चमकने से,
चांद की तरह ठंडा होने से,
किस ने रोका हैं!
तुम सुरज की तरह चमको, तारों की तरह टिमटिमाऔ,
लहरों की तरह उछलो, बिजली की तरह चमको,
बस,
तुम, तुम बन जाओ!
तुम, तुम बन जाओ!!-
You are in the dark,
You can see the reality of the people clearly,
You are in the light,
you can not see the reality of the people due to dazzle.
"Dark is better than Light"
-