I waited for 40 minutes for her reply, then I deleted my message
-
अच्छी से अच्छी दवाई भी सुला ना सकी हमें
सर रखा जब गोद में माँ की नींद तब आई हमें
दुनिया भर के सारे रिश्ते-नाते जानकर देख लिए
एक माँ से जुड़ा रिश्ता छोड़कर
बाकी सारे रिश्ते नाते जूठे लगे हमें
वो तो माँ के कहने पर मैं ने सर जूका दिया खुदा के सामने
हकीकत में तो माँ के सामने खुदा भी छोटे लगे हमें-
आँखें थी तेरी नम
आँखें थी मेरी नम
जुदा हुए थे जब हम
सनम हा ...-
I need you, it's damn true baby
But I can't live without you, that's your biggest myth baby-
आँखों में मेरी
दिखता तुझे Lust है
तू भी तो कहती थी
मुहब्बत में तो यारा ये भी हा must है
मुझे तुम पर जाना
इतना हा trust है
क्योंकि मुहब्बत मेरी
तू हा first है
-
पकड के तेरी
कलाया मैं तो
पकड के तेरी
कमरया मैं तो
आँखों में तेरी
डूब के मैं तो
जूमु गा सारी
शाम हा जाने जा
-
नजाने किस उलझन में पूरी दुनिया खौ जाती है।
सुबह के इंतजार में रात को सौ जाती है-
सच्च हो चुकी बाते तो जाना सब लिख जाएंगे
मगर बाते लिख कर सच्च बहुत कम कर पाएंगे
नजरे चुराकर तो जाना सब जूठ बोल जाएंगे
नजरे मिलाकर सच्च बहुत कम बोल पाएंगे
चेहरे पर तो जाना सब मर जाएंगे
मगर रूह को जाना बहुत कम समझ पाएंगे-
मुकम्मल होते है हा ख्वाब सभी
मुश्किलों को पार करने से
और जिंदगी या सफल हो जाती है हा
माँ - बाप के ख्वाब पूरे करने से-