बस तेरे एक सहारे मुझको आगे ही आगे बढ़ना है
तेरी होकर भी मुझको बस तेरा ही हरदम बनना है...
-
पता नही और कितनी सदियां बची है,
जहां मेरी सांसों को पल-पल तुम्हारी कमी सताती रहेगी...
-
तुम बस मेरे हो...
ये तो मुझे बहुत अच्छे से पता है,
लेकिन तुम्हे कहां मेरी चाहतों का अता-पता है 😔
तुम्हारी presence की casualty को काट कर
तुम्हारी regularity चाहिए निशा को..🙇🏻♀️
सच कहो, क्या तुम्हे ये बात पता है ?🤨
-
तुम्हारी हरकतों से,
मेरा रोम-रोम खिलने लगा है..
ऐसा लगता है..
मेरी तपस्या का फल,
मुझे मिलने लगा है ...💞-
तुम्हें पता तो है..
तुम्हारी निशा को साथ ना तो तारों का चाहिए
ना ही उसे तम्मन्ना किसी रोशनी की है
उसे तो बस तस्सली से तुम्हारा होना है
तुममे डूब कर तुमसे ही कहना है...
बहुत कुछ कहना है..
तुम्हें पता तो है..
कुछ भी कुछ भी सुनना है
कुछ भी कहना है..
तुम्हें तो पता हैं...
कभी चुप नहीं रहना है🙊
-
तुम मेरे कृष्णा हो
और मैं हूं तुम्हारी राधा
इतना ही नहीं..
तुम्हारी रुक्मिणी, तुम्हारी यमुना, तुम्हारी तुलसी
तुम्हारी कालिंदी, और तुम्हारी सत्यभामा भी मैं ही हूं
या यूं कहूं की..
तुम मेरी जिंदगी का कोई किस्सा नहीं
मेरी ज़िंदगी का अटूट हिस्सा हो..
-
कब तक...
कब तक यू ही किस्तों में तुम मेरे होते रहोगे
अब तो तुम तुम्हें परमानेंटली मेरा हो जाने दो
तुम किस्तों में नही
अब तुम मुझे एक बार में चाहिए
एक बार में बार बार मुझे चाहिए
किस्तों में नहीं
सारा का सारा एक बार नहीं बार बार हर बार मुझे चाहिए।।
-
मैं तो तुम्हारी तुम्हारे पहली झलक से ही थी
आज तुम्हे मेरा हुए पूरे 5 साल हो गए ☺️
मेरे दिल में तो तुम हमेशा से थे
मेरे हाथो में तुम्हारा हाथ आए पूरे 5 साल हो गए
💞💞
आज मेरे दो सालो के इंतजार को खत्म हुए 5 साल हो गए
यूं कहे..
हमारी first official date को आज पूरे 5 साल हो गए
❤️🩹
-