it's_nisha   (Meri_कविता)
123 Followers · 125 Following

खुद को यू सौप दिया तुम्हें की अब मुझमें हम कहीं बचे ही नहीं..
Joined 8 December 2019


खुद को यू सौप दिया तुम्हें की अब मुझमें हम कहीं बचे ही नहीं..
Joined 8 December 2019
9 JAN 2024 AT 22:36

बस तेरे एक सहारे मुझको आगे ही आगे बढ़ना है
तेरी होकर भी मुझको बस तेरा ही हरदम बनना है...

-


3 JAN 2024 AT 23:04

पता नही और कितनी सदियां बची है,
जहां मेरी सांसों को पल-पल तुम्हारी कमी सताती रहेगी...

-


19 DEC 2023 AT 20:05

हर साल की तरह इस साल भी
मुझे अगले साल के लिए बस तुम चाहिए..

-


13 DEC 2023 AT 19:12

तुम बस मेरे हो...
ये तो मुझे बहुत अच्छे से पता है,
लेकिन तुम्हे कहां मेरी चाहतों का अता-पता है 😔

तुम्हारी presence की casualty को काट कर
तुम्हारी regularity चाहिए निशा को..🙇🏻‍♀️
सच कहो, क्या तुम्हे ये बात पता है ?🤨

-


6 DEC 2023 AT 15:43

तुम्हारी हरकतों से,
मेरा रोम-रोम खिलने लगा है..
ऐसा लगता है..
मेरी तपस्या का फल,
मुझे मिलने लगा है ...💞

-


6 OCT 2023 AT 23:00

तुम्हें पता तो है..
तुम्हारी निशा को साथ ना तो तारों का चाहिए
ना ही उसे तम्मन्ना किसी रोशनी की है
उसे तो बस तस्सली से तुम्हारा होना है
तुममे डूब कर तुमसे ही कहना है...
बहुत कुछ कहना है..
तुम्हें पता तो है..
कुछ भी कुछ भी सुनना है
कुछ भी कहना है..
तुम्हें तो पता हैं...
कभी चुप नहीं रहना है🙊

-


6 OCT 2023 AT 22:33

मुझे पता है..
एक दिन हमारे दरमियां बस खामोशी होगी



-


30 SEP 2023 AT 21:43

तुम मेरे कृष्णा हो
और मैं हूं तुम्हारी राधा
इतना ही नहीं..
तुम्हारी रुक्मिणी, तुम्हारी यमुना, तुम्हारी तुलसी
तुम्हारी कालिंदी, और तुम्हारी सत्यभामा भी मैं ही हूं
या यूं कहूं की..
तुम मेरी जिंदगी का कोई किस्सा नहीं
मेरी ज़िंदगी का अटूट हिस्सा हो..

-


21 SEP 2023 AT 22:45

कब तक...
कब तक यू ही किस्तों में तुम मेरे होते रहोगे
अब तो तुम तुम्हें परमानेंटली मेरा हो जाने दो
तुम किस्तों में नही
अब तुम मुझे एक बार में चाहिए
एक बार में बार बार मुझे चाहिए
किस्तों में नहीं
सारा का सारा एक बार नहीं बार बार हर बार मुझे चाहिए।।


-


14 SEP 2023 AT 22:16

मैं तो तुम्हारी तुम्हारे पहली झलक से ही थी
आज तुम्हे मेरा हुए पूरे 5 साल हो गए ☺️
मेरे दिल में तो तुम हमेशा से थे
मेरे हाथो में तुम्हारा हाथ आए पूरे 5 साल हो गए
💞💞
आज मेरे दो सालो के इंतजार को खत्म हुए 5 साल हो गए
यूं कहे..
हमारी first official date को आज पूरे 5 साल हो गए
❤️‍🩹

-


Fetching it's_nisha Quotes