हाय मैं सदके में कुर्बान
ख़ुदा तुम्हे कभी न रुलाए मेरी जान।
Happy birthday 🎂-
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे.....
Jaun Elia 🖤-
कभी कभी तू इतनी शिद्दत से याद आतीं हैं।
पलकें मिलाऊ तो आँखें भीग जाती हैं।-
Sometimes it's your own hope , thoughts expectations from others can destroy you so brutally that you can't regain yourself .
And in the last we have to live with that one mistake which you did only once. And there is no atonement for this we all have to live with it .
-
जलन नहीं थीं, खौफ था मुझको उसके जुदा हो जाने का......
वो जिससे हंस कर मिलता था मैं दिल में डर जाता था.....
~ Ali zaryoun-
तुम हुए नहीं मेरे, वरना दिल निकाल के रख देते हाथों में तेरी।
खैर अब जो बिछड़े हैं तो क्या रोए जुदाई पर तेरी।
खुदा तुझे सलामत रखे, तुझे उम्र लग जाए मेरी ।
Happiest birthday 🎂-
कुछ यूं बीती सन्नाटो में रात मेरी,
मैं खुद ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी...
-
किसी के घर सामत तो किसी के घर
खुशियों को सौगात आई थी..
पेड़ से लटक गया एक लड़का
सुना हैं शहर से कोई बारात आई थी..-
हमारा रिश्ता बचाने के लिए,
बहोत कोशिश की, जितना कर सकता था..
वो दो लोगो थे मैं अकेला,
एक इंसान दो से कितना लड़ सकता था..
-
तुम मरते थे हमपे,
हमारे हक् मे दुआ करते थे..
तुम्हें याद है की भूल गए,
कभी इस दिवाली हमारे हुआ करते थे....
𝗛 𝗔 𝗣 𝗣 𝗬 𝗗 𝗜 𝗪 𝗔 𝗟 𝗜-