....
-
आंखों में काजल भर दिया है मैंने,
अब तेरी जवाबदेही है कि ये गालों पे न आएं!
Istiyak mogal-
एक पिता कितना भी कमज़ोर क्यों न हों!
लेकिन वह अपनी बेटी के लिए
दुनिया का सबसे ताकतवर किरदार है। 🖤
Istiyak Mogal-
याद है हम जिस गार्डन में मिलते थे. ठीक उस बेंच के पास के खंभे पर एक येलो लाइट्स लगी रहती थी. तेरे बिछड़ने के बाद मैंने अकेले वहां जाकर उस जगह को गौर से देखा तो पाया कि उस लाइट्स में दो बल्ब थे. जिसमें से सिर्फ एक ही जल रहा था. अब पता चला हमारी मुलाकातों के दरमियान रौशनी इतनी धुंधली सी क्यों थी! 🖤
Istiyak mogal-
याद है हम जिस गार्डन में मिलते थे. ठीक उस बेंच के पास के खंभे पर एक पीली लाइट्स लगी रहती थी. तेरे बिछड़ने के बाद मैंने अकेले वहां जाकर उस जगह को गौर से देखा तो पाया कि उस लाइट्स में दो बल्ब थे. जिसमें से सिर्फ एक ही जल रहा था. अब पता चला हमारी मुलाकातों के दरमियान रौशनी इतनी धुंधली सी क्यों थी! 🖤
Istiyak mogal-
मुझको मयस्सर नहीं तेरी क़ुरबतें तो क्या?
मैं तो हिज्र में भी मुहब्बत करने वाला हूँ-
पूछे कोई ईश्वर है कि नहीं?
तो ये दलीलें काफी है
अस्पताल हैं भरे पड़े
और मन्दिर मस्ज़िद खाली है
____
फलीश-