😎अनजान हो गया हूं उनके लिए,
जिसकी कभी हम जान❤️ हुआ करते थे।-
दिल के अरमानों में छिपा है
तेरे आशिक ने वही लिखा है
दिल के गुब्बार को बया... read more
तेरे इश्क की छांव में बैठा हूं,
मेरे दिल की हर बात तुझसे कहता हूं।
तेरी सांसों के आगोश में बहता हूं,
मैं तो सिर्फ तेरे दिल में रहता हूं।।-
हर महीने में पहली तारीख होती 1 हैं,
बस इस साल भी साल का अंक बदला 1 हैं,
जिसको नहीं करना वो इस साल में भी कुछ नही कर पाएगा,
जिसको करना है वो इस साल में ही बहुत कुछ कर जाएगा,
फेर भी थम खुश रहो,
अपना के है,
थम खुश तो आपा भी खुश,
लो मजा 2023 का
इस साल में आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
जो कुंवारे है,उनकी शादी हो जाए।
जो खुद से परेशान हैं,उनको घर की जिम्मेदारी मिल जाए।
बाकी तो के है,
🎉🎉HAPPY NEW YEAR 🥳🥳-
जितनी भी जिंदगी है,
बस तेरे साथ होने से है,
मोहब्बत के सफर में आज के दिन हम हमसफर बन गए थे,
जिंदगी भर साथ रहने का वादा करके शादी के बंधन में बंध गए थे,
जिंदगी भर साथ रहने का वादा करके साथ हो लिए,
आज इस सफर को भी एक साल हो लिए,
आज के दिन हमारी मुलाकात हुई थी,
हम मिले तो सिर्फ मोहब्बत की बात हुई थी।।।।
Happy Wedding Anniversary My Heartbeat 💓💓
I Love You So much Sweetheart 🥰💞-
बड़ी बेरहम है ये दुनिया,
अपने भी मतलब वाले निकाल जाते हैं,
जिनपर खुद से ज्यादा यकीन करो,
वही धोखा क्यों दे जाते हैं।-
गुमनाम अंधेरों में खोया हुआ हूं मैं.......
तेरी चाहत को पाने के लिए रोया हूं मैं....-
वो मेरी यादों में भी है,
मेरी बातों में भी है,
बस मेरी जिंदगी में नहीं है।-
जब उनकी नजरें हमसे टकराती हैं,
खुदा कसम सांसे बेचैन हो जाती हैं।-
नफरत को भुला देना
प्यार को अपना लेना
इस ईद मुबारक मौके पर
सभी को खुशी खुशी गले लगा लेना
HAPPY EID-
जब से चला ये जात पात का खेल है,
हर धर्म जल रहा है कुछ धर्म के ठेकेदारों से
ना कोई अपना दिख रहा है,
ना कोई पराया नजर आ रहा है,
खत्म हो रही है तो बस हिंदुस्तान की एकता
कहां गए वो भगतसिंह,कहां गए वो बिस्मिल
क्यों आज हो रहे हैं धर्म के नाम पर टुकड़े
क्यों आज भाई भाई ही एक दूसरे पर भड़के
बंद करो ये एक दूसरे को बर्बाद करना,
साथ रहकर करो उन लोगों का सामना
और निर्माण करो एक नए भारत का
जिसमे हम सब एक हो
सबके दिल सच्चाई और अच्छाई से नेक हो।-