तुमने तो पूरा धीरज रखा'
मुझे ही बहुत समय लग गया, खुद को समझने और समझाने में..!!-
Available On -
Whatsapp- 8427450111 ( SMS FOR WHATSAPP... read more
तुम ज़रा धीरज रखना
मुझे थोड़ा समय लग जाता है, खुद को समझने और समझाने में...!!-
मुझे थोड़ा समय लग सकता है खुद को समझाने में "
क्या तुम्हारे पास समय है, मेरे लिए !!-
ਮੇਰੀ ਚਿੰਤਾ ਨਾ ਕਰੋ
ਤੁਸੀ ਰੰਗੀਨੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬੇ ਰਹੋ
ਮੇਰੀ ਤਬੀਅਤ ਦਾ ਕੀ ਏ..?
ਬੰਬਈ ਦੀ ਬਰਸਾਤ ਵਾਂਗੂੰ
ਪਲ 'ਚ ਚੰਗੀ ਹੋ ਗਈ
ਪਲ 'ਚ ਮੰਦੀ ਪੈ ਗਈ..— % &-
ਤੂੰ ਮਖੌਲ ਬਣਾ ਮੇਰਾ ਇੱਕ ਨਹੀਂ ਦੋ ਨਹੀਂ ਚਾਹੇ ਚਾਰ ਬੰਦਿਆਂ ਚ' ਬੈਠ ਕੇ,
ਪਰ ਮੇਰੇ ਜਜ਼ਬਾਤਾਂ ਦਾ ਨਹੀਂ..
ਇਹਨਾਂ ਪੱਕਾ ਵੀ ਨਹੀਂ ਕਿ..
ਮੈਂ ਰੋ ਨਾ ਸਕਾਂ !!-
हाँ बेशक अब नहीं...
पर जब जिंदगी के रेल डिब्बे में बैठकर,
सुबह सुबह निकलूँगा और जब करता जाऊँगा दर बाद दर पार अपनी मंजिलों को
एक एक कर पहुंचता रहूंगा उन तक,
जब जिंदगी की रात होते होते मिल जाएगा मुझे सब
निश्चित ही तब आकर ठहर जाऊँगा तुझ पर
तब मेरे पास सिर्फ तुम बचोगे...
-
कभी कभी सोचता हूँ , मुझे तोहफे में तुम्हें
तोहफा ना देकर
खुद को सौंप देना चाहिए था
तुम बेशक मेरा इस्तेमाल ना करती
एक तरफ पड़ा तो रहने देती
अपने आस पास ही कहीं ।।-
किसी के सामने नंगे होने से पहले एक बार सोच लो "
वो तुम्हारी आत्मा को कितना ढांप सकता है...!!-
" होश और कुछ भी "
ज़िन्दगी में कुछ भी कर लेना
पर 'होश' में रह कर !
खुद को इतना भी बेहोशी में मत रखना
कोई तुमसे कुछ भी करवाले... '
तुम्हारे साथ कोई 'कुछ भी' कर जाए
और तुमहें पता भी न चले...
कहीं ऐसा न हो बाद में ना तुम खुद को जवाब दे पाओ
और न दूसरों को !!-
हाँ ! है ही क्या है, मेरे पास...
जो दे दूँ तुम्हें !!
कुछ भी तो नहीं "
रह ही क्या गया, अब बोलने को...
जो बता दूँ तुम्हें !!
कुछ भी तो नहीं "
बचा ही क्या है, अब समझाने को..
जो समझा दूँ तुम्हें !!
कुछ भी तो नहीं "-