Ishu Gautam   (Aishwarya Gautam (Ishu))
339 Followers · 41 Following

Joined 15 April 2017


Joined 15 April 2017
18 MAR 2023 AT 14:19

इस भारतवर्ष में,
जब जब राजकुमारियों ने महल छोड़े हैं
तब तब अनंत इतिहास रचे हैं।
आज भी उनका तप कर कुंदन बनना,
इस परिधि का त्याग मांगता है।

-


26 FEB 2023 AT 1:11

Sometimes Intensions are bitter , yet Pure and Powerful!
🔥 It can melt the ice of guilt for the beautiful Glacial cataracts falling speedily , in love with the new paths

-


28 NOV 2022 AT 18:38

Every Single day is
meant to explore the
unexplored sides of
this heart.
Scrutinizing our
innerselves is nowhere
less than a Galactic
experience

-


26 OCT 2022 AT 2:42

Love and Affection is game of parellel Universe. Here, To surrender 'the self' is actually a Checkmate!

-


16 OCT 2022 AT 0:46

......And suddenly one day the heart thumping in, greets you with a loving notification of "HEALING COMPLETED" ♥️.
You realise that now you're full of life and all that exist in you is LOVE !🌸

-


25 SEP 2022 AT 0:38

And one day suddenly in the dark silence of Moonlight, you realise that It happened for a reason beautifully carved out, on the walls of destiny. ♥️

-


30 AUG 2022 AT 1:57

हे आर्यवर्त के वीर उठो
इस देवरज के ऋणी उठो !

सुनो तुम्हारी धरा बिलखती डरी हुई सी रातों में।
उज्जवल भविष्य दिखला दो पड़े कटाक्ष अब हाथो पे।
भूमि का गौरव डोल रहा, हुंकार ज़रा दिखलाओ तुम
देखो सहष्णुता का गहना, ग्रहण अब लगाकर आया है,
चंद्रमा आज फिर अभिमानी ठहाके लगाकर आया है।
भालचंद्र बनकर कलंक अब उसके बतलाओ तुम।

रक्त से न डरने वाले ,जो संघारक रक्तबीज की ,
काली महाकपाली की संतान उठो!
महिषासुर का मर्दन करने वाली दुर्गा के बाण उठो!
सुनो पिनाकी वीरभद्र का तांडव रचने वाला है,
कलियुग में तो विघ्नेश्वर भी ' धूम्रकेतु ' बनने वाला है।
इस आतंक के कलिपुरुष को कल्कि बनकर मारो तुम।

पड़े शिथिल रहने वालों! परिहार्य यदि धर्मयुद्ध होता,
वो बंसीवाला महाभारत कभी नही होने देता
आर्यवर्त की देवधरा पर ,ऐसे रक्त नहीं बहने देता!
शांतिविचार का दुष्टों को ,तनिक भी कुछ फल होता
मर्यादा को रखनेवाला राम दशानन नहीं मरने देता
देख सनातन इतिहास तुम्हारा, अब युद्ध से मत भागो तुम।

हे आर्यवत के वीर उठो
देव रज के ऋणी उठो!

-


17 MAY 2022 AT 22:45

It's always your soul that knows everything from the depth of emotional currents in the ocean of your heart , to the skin which your wear with that constant Smile.

-


6 APR 2022 AT 23:41

इसने जड़ से पत्थरों को भी पिघल कर रोते देखा है
विद्रोह लिखने वालों को पायल की रागिनी सुनते देखा है
इस रात ने ही बस तूफानों को हसीन होते देखा है

-


1 APR 2022 AT 18:56

अकेला बैठ कर इतना तू सोचता है क्या?
जब खुद में ही दुनिया है, किसी को ढूंढता है क्या?
हैं हालात है तेरे भी, ये जानते सब हैं,
कोई आकर कभी 'किस हाल में हो' पूछता है क्या?

-


Fetching Ishu Gautam Quotes