Kal raat jab aap khayal mein aaye ,
Sone se pehle dil mein uthe sawal mein aaye.,
Maine apne dil ka saara haal tabh byaan krdiya,
Na jaane aap aur hum aaj subha tk kish haal mein aaye..!-
सुना है आजकल रहने लगे हो अकेले और गुमसे,
सच बताओ ना क्या तुम्हें भी इश्क हो गया है हमसे?
-
हर धर्मों के भगवान से .....
चलो फिर से आगाज करते हैं,
कोरोना काल खत्म हो दरखास्त करते हैं।-
ज़माने से नहीं तेरे दूर जाने के पैगाम से घबराएं हैं,
कभी तू लाड़ लड़ाया , तो कभी मार लगाए,
फ़िर भी तेरे हि कदमों में हम टूट बिखर जाए हैं।-
परिवार....
अपने परिवार ने साथ छोड़ दिया,
न जाने क्यों रिश्तों को तोड़ दिया।
ताऊ - ताई, चाचा - चाची सारे रिश्ते जरूरी है,
पति -पत्नी को आई न जाने कैसी मज़बूरी है।
टूट गए , रूठ गए अलग हो गया परिवार है,
न जाने कौन अब कौने से कोने में बीमार है।
-
सच कहूं....
उसके पीछे चलने से बीमार बहुत था मैं,
उसके प्यार में पढ़ने से पागल , बेशुमार था मैं।
-
अगर शिक्षक ईमानदारी से पढ़ाए....
हर विद्यार्थी का जीवन सुधर सकता है,
हर विद्यार्थी लगन से सितारों सा उभर सकता है।-