ख़्वाब दुनियां में बहुत महंगे है, और तन्हांई बहुत सस्ती है दोस्त
Khwab duniya me bahut mahnge hai, aur tanhai bahut sasti hai dost-
ख़्वाब दुनियां में बहुत महंगे है, और तन्हांई बहुत सस्ती है दोस्त
Khwab duniya me bahut mahnge hai, aur tanhai bahut sasti hai dost-
वक्त और ऐहसासात में फ़र्क होता है,
वक्त नहीं थमता, ऐहसासात थम जाते हैं
Wakht aur ehsasaat me farq hota hai
Wakht nahi thamta ehsasaat tham jate hai,-
ये दरिया सूख जाएं तो निशानी छोड़ जायेंगे
हम अपने इश्क़ की ऐसी कहानीं छोड़ जायेंगे।
Ye dariya sookh jaye to nishani chhod jayenge,
Ham apne ishq ki aisi kahani chhod jayenge,
-
بِ انتہا پیار تھا اُس سے۔
اسیلۓ تو بیچھڑ گیا مجھسے،
Be inteha'n pyar tha us se.
Isiliye to bichhad gaya mujhse.-
अभी भी याद है बाते तुम्हारी,
नहीं भूलें है हम यादें तुम्हारी,
एक अर्सा हुआ है बिछड़े हुए,
नहीं भूले है हम आंखे तुम्हारी,
जहां मिलते थे यार हम दोनों,
वहीं हम देखते है राहें तुम्हारी,
तुम्हे तो याद होंगी वो रातें
हमारे साथ वो रातें तुम्हारी ,
खुदा से ये दुआ करता है क़ायम
हमेशा चलती रहे सांसे तुम्हारी,
क़ायम,✍️
-
मुंह से खून उगलने वाला,
हर कोई जौन थोड़ी है,
ज़िन्दगी बर्बाद हुई उसकी,
ये कोई आम बात थोड़ी है,
पढ़ते पढ़ते रो देता था
ना जाने कितनी बातें छोड़ी है
जब भी याद सताती थी उसको,
तब तब उसने अपनी बात मोड़ी है
जब चले गए दुनियां से जौन,
तब लोगों ने सब बातें जोड़ी है,
-