-
.
Absorbing🌻
.
And Escaping🌻
साध तू असाध्य को
मिटा असंभव की संभावना,
देखने हैं गर सपने दोबारा
समर्पण की उनके प्रति रख भावना,
हैं चोचलें हजार
तू देखेगा तो दिखेंगे,
बन उनके लिए सूर तू
फिर देख कैसे रास्ते मिलेंगे,
चल चलता जा
कभी तो कांटे भी थकेंगे,
एक बार, दो बार, सौ बार
आखिर और कितना ही चुभेंगे,
सपना तेरा ईमान बनेगा
तो हिम्मत उनसे ही मिलती रहेगी,
बस सोच लेने से, ना मंजिल मिली है
ना कभी किसी को मिलेगी।-
कहो ऐ सनम तुम्हारी याद में कितने दिये रखें
एक दो होंगे काफी, या जला कर सौ दिये रखें,
तुम ना हुए बेवफा, इस बात की करें शिकायतें
या तुमको न रोक पाने की कोशिश से शिकवे रखें,
रात दिन नही, कभी कभी आने वाली तुम्हारी यादें
इन्हे बहने दें यूंही या ऐसे ही छिपाए रखें
ये मौसम, ये बारिशें, ये हवाएं ले ही आती हैं तुम्हें
कहो किस हद तक और कैसे हम इन पर पर्दें रखें
मलाल ना ही किया, ना अब कभी करते मिलेंगे
बस बादलों से कह दो, तुम्हारा हाल वाजेह रखें।-
खैर,
अब मैने आसमान देखकर
तुम्हारा हाल जानना सीख लिया है
तो मत आना तुम।-
एक लड़की है मुझमें जो दुनिया छोड़ने आई है...
...एक लड़की है मुझमें जिसे सब पाना है
(अनुशीर्षक में)-
“The steps you take by risking your whole life is what’s your fate!”
(in caption)-