उनकी यादों में जिया कितनी शाम है
वो कोई और नहीं बस मेरा श्याम है।।-
सच क्या है पता नहीं
पर जो भी होगा बहुत बेहतरीन ही होगा
इतना यकीन मुझे अपने खुदा पे है।।।।
-
जीवन में तो तब भी अंधेरा था आज भी अंधेरा है
कुछ छन के लिए रोशनी हुई तो जरूर
लेकिन दिये में जरा तेल ही कम था!!-
दिल ने इबादत एक अच्छे सक्श की थी
पर रब ने मोहरत के साथ मेरी इबादत कबूल की थी !!!-
चाहे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हो या प्यार से
रिश्ते मैं गहराई होना जरूरी होता हैं
नहीं तो गलतफहमी बहुत हद तक बढ़ जाया करती है और जो बढ़ जाए गलतफहमियां एक दफा
तो रिश्ते मैं ना दोस्ती की गुंजाइश रह जाती हैं
और ना ही प्यार की जगह-
पूरी जहां को भूल किसिसे प्यार करना बहुत मुश्किल होता है जनाब:
सब कुछ भूल कर किसी से प्यार करना भी नही चाहिए
जब वो पास नहीं होते तो दिल बहुत दुखता हैं
हर एक पल साल के बराबर सा लगता है
कोई किसी की यादों मैं तड़प रहा होता हैं
और किसीको खबर तक नहीं होती
की कोई कितनी मर्तबा उनकी यादों में मर रहा होता है-
लुटेरा है अगर आज़ाद, तो अपमान सबका है......
लूटी है अगर एक बेटी, तो लूटा सम्मान सबका है......
बनो इंसान पहले, छोड़ कर तुम बात मज़हब की....
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिंदुस्तान सबका है......
-
ये ishq है jnab जरा smbhal कर कीजियेगा ।।
ये ishq है jnab जरा smbhal कर कीजियेगा ।।
जो गिर गए एक दफा तो smbhal ना पाओगे
ये ishq का smndr है jnab ।।
ये ishq का smndr है jnab ।।
डूब गए तो तैर कर भी ना nikl पाओगे-
कदर तो बहुत की थी हमने
पर बदले मैं कदर पा ना सके
जब मंजर ही कुछ ऐसा हो
तो ए खुदा तू ही बता की अब हम क्या करे-
यही तो दिल की दिलदारी है
यही तो प्यार का तड़पन है
जो लग जाए एक बार किसी से
तो अपना होकर भी अपना ना रह पाता है-