Isha Rathour   (Lost dreamer)
115 Followers · 152 Following

Joined 16 December 2020


Joined 16 December 2020
16 JAN 2022 AT 21:01

पता नहीं कैसे कर लेते हो...
हमसे तो रहा नहीं जाता बिना बात किए
जो तकलीफ हमे होती है
तुम्हे भी होती होगी ना
आखिर...
हमारी धड़कन जो एक है

-


27 DEC 2021 AT 17:22

आज बात हुई तो पता चला
कल रात जब वो सोया हम जाग रहे थे
हम तब सोए जब वो जागा
कल रात के इस सिलसिले के बीच
आज ये खयाल आया
कि हमे सुकून से सुलाने के लिए उन्हें खुद जागना पड़ेगा

-


10 DEC 2021 AT 21:17

कहीं नहीं मिलता ,
किसी से नहीं मिलता,
.
.
तुम्हारा ऐहसास चाहिए...
तलब सी लगती है....
🔍🧿🧿🔎

-


14 NOV 2021 AT 18:48

कभी कभी हम अपने ख्यालों में ही रहना चाहते हैं
पर......
कभी कभी नींद से जगना अच्छा होता है
🧿🧿

-


20 OCT 2021 AT 10:31

सब कुछ तो तुझपे लूटा दिया
अब क्या जान भी लूटा दू तुझपे

-


7 SEP 2021 AT 16:47

"आपको हंसते हुए देखना
मेरे लिए स्वर्ग है
पर आपका चिल्लाना
मेरे लिए डर है, पापा"
🕯️🕯️🕯️

-


2 AUG 2021 AT 14:17

अगर आप अपने यार से प्यार करते हैं तो
उससे पहले उसके घरवालों को प्यार करो
उसकी परवरिश हुई है वहां
💙💙💙

-


11 JUL 2021 AT 11:21

नींद नहीं थी... बस ,
आंखें बन्द करनी थीं
तुम आए फिर... बस,
मै खोना चाहती थी
वो पुरानी यादें क्या,
याद ही बन जायेंगी
🦜🦜

-


16 JUN 2021 AT 10:35

कुछ शब्दों को अंदर ही रखना बेहतर होता है
होठों पर आते ही आंसू ला देते है
सफर था सभी के लिए
बन गया है खुद के लिए

-


15 JUN 2021 AT 16:11

सपनों की दुनिया सभी को पसंद है
बेशक वो टूट जाता है जागने के बाद
आखिर सपना जो है
फिर देख लेना......
उसे जिंदगी में लाना है
सिर्फ देखना नहीं
मेहनत करनी है
सब माना करते हैं....
खुद के लिय खड़े होना है
सिर्फ रोना या लिखना नही है
बोहोत कुछ करना है
🤥🤥🤥🤥

-


Fetching Isha Rathour Quotes