पता नहीं कैसे कर लेते हो...
हमसे तो रहा नहीं जाता बिना बात किए
जो तकलीफ हमे होती है
तुम्हे भी होती होगी ना
आखिर...
हमारी धड़कन जो एक है-
आज बात हुई तो पता चला
कल रात जब वो सोया हम जाग रहे थे
हम तब सोए जब वो जागा
कल रात के इस सिलसिले के बीच
आज ये खयाल आया
कि हमे सुकून से सुलाने के लिए उन्हें खुद जागना पड़ेगा-
कहीं नहीं मिलता ,
किसी से नहीं मिलता,
.
.
तुम्हारा ऐहसास चाहिए...
तलब सी लगती है....
🔍🧿🧿🔎-
कभी कभी हम अपने ख्यालों में ही रहना चाहते हैं
पर......
कभी कभी नींद से जगना अच्छा होता है
🧿🧿-
"आपको हंसते हुए देखना
मेरे लिए स्वर्ग है
पर आपका चिल्लाना
मेरे लिए डर है, पापा"
🕯️🕯️🕯️-
अगर आप अपने यार से प्यार करते हैं तो
उससे पहले उसके घरवालों को प्यार करो
उसकी परवरिश हुई है वहां
💙💙💙-
नींद नहीं थी... बस ,
आंखें बन्द करनी थीं
तुम आए फिर... बस,
मै खोना चाहती थी
वो पुरानी यादें क्या,
याद ही बन जायेंगी
🦜🦜-
कुछ शब्दों को अंदर ही रखना बेहतर होता है
होठों पर आते ही आंसू ला देते है
सफर था सभी के लिए
बन गया है खुद के लिए-
सपनों की दुनिया सभी को पसंद है
बेशक वो टूट जाता है जागने के बाद
आखिर सपना जो है
फिर देख लेना......
उसे जिंदगी में लाना है
सिर्फ देखना नहीं
मेहनत करनी है
सब माना करते हैं....
खुद के लिय खड़े होना है
सिर्फ रोना या लिखना नही है
बोहोत कुछ करना है
🤥🤥🤥🤥-